अब वीडियो से किया दावा, ‘23 सितम्बर को Planet X धरती से टकराएगा और वो धरती पर विनाश का दिन होगा’

Akanksha Thapliyal

हो सकता है 23 सितम्बर दुनिया का आखरी दिन हो!

ये हमारा दावा नहीं, उसी साइंटिस्ट की भविष्यवाणी है, जिसने ठीक एक महीने पहले ये दावा किया था कि 23 सितम्बर को निबिरू या Planet X धरती से टकराएगा और वो दिन धरती पर जीवन का आखरी दिन होगा. NASA, हालांकि इस दावे का खंडन ये कह कर करता आया है कि अगर कोई इतनी बड़ी घटना ब्रह्मांड में हो रही होती, तो हमें ज़रूर पता होता.

Metro.co.uk

ये दावा करने वाले आदमी David Meade ने उस वक़्त भी Bible में लिखे एक हिस्से का ज़िक्र किया था, जो पृथ्वी के विनाश का संकेत देता है और अब वो एक वीडियो लेकर आया है. इस वीडियो में वो ये दावा कर रहा है कि धरती के विनाश के लिए ज़रूरी ग्रहों का संयोग 23 सितम्बर को बन रहा है. वीडियोके हिसाब से, वृश्चिक, कन्या, मंगल, बुध, सिंह इत्यादि सभी राशियों को एक विशेष स्थिति में होने पर ही “दुनिया के अंत” की शुरुआत होगी और ये स्थिति इस शनिवार को बन रही है.

Informativo

इस वीडियो को कुछ ही समय में लाखों लोग देख चुके हैं. इस वीडियो का आधार ही बाइबिल में लिखी गयी एक बात है, जिसके अनुसार, और आसमान में एक अजूबा हुआ एक और महिला अवतरित हुई जिसके कपड़े सूरज के बने थे और जिसके पैरों में चंद्रमा था, जिसके माथे पर 12 राशियों का मुकुट था. इन्होंने इस वीडियो में सफ़ेद कपड़ों में ऐसी ही एक औरत को दिखाया है.

इतने बड़े Claim की सच्चाई क्या है, ये तो नहीं पता लेकिन इसने कई अफ़वाहों को जन्म ज़रूर दे दिया है.

Feature Image Source: Daily Mail 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं