अपने बच्चे के क़दम से क़दम मिलाकर चलती इस हथिनी का वीडियो देख, आपका दिन बन जाएगा

Ishi Kanodiya

जानवरों पर हो रही अमानवीय घटनाओं के बीच इंटरनेट पर ऐसे भी वीडिओ देखने को मिलते हैं, जो इन सब नकारात्मकता के बीच सकारात्मक रोशनी लेकर आती है.   

हाथी और उसके बच्चे का एक ऐसा ही बेहद प्यारा टिक-टॉक वीडियो, सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.  

इस वीडियो में नन्हा हाथी, अपनी मां के बिलकुल नीचे क़दम से क़दम मिलाकर चल रहा है. मां मानों बच्चे की ढाल बनी हुई है.  

इस टिक-टॉक वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी, परवीन कासवान द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘यहां Z + सिक्योरिटी के साथ हाथी का बच्चा. आप देखें कि माताएं अपने बछड़े की रक्षा किस तरह करती हैं.’ 

वीडियो ट्विटर पर आते ही लोगों के बीच धड़ा धड़ शेयर होने लगी. वीडियो को अब तक 50 हज़ार से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. 

इसके साथ ही जिसने भी ये वीडियो देखा बस कमेंट सेक्शन में मां-बच्चे के प्रति प्यार ही व्यक्त किया है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं