इंसानी दिमाग़ का ये वीडियो देख कर मेरे मन में आश्चर्यचकित, अद्भुत और अविश्वसनीय शब्द ही आये

Rashi Sharma

इंसान का दिमाग़ उसकी बॉडी के लिए सबसे ज़रूरी अंग होता है. अगर दिमाग़ ढंग से काम न करे तो शरीर एक बेजान लाश से ज़्यादा कुछ नहीं रहेगा. हमारी बॉडी के लिए सबसे ज़्यादा काम हमारा दिमाग़ करता है. इसलिए सबको लगता है कि इंसान का दिमाग काफ़ी लचीला और मुलायम होना चाहिए. ये सोचना ही एक आम इंसान के लिए कितना रोमांचक है कि दिमाग़ छूने में कैसा लगता होगा? लेकिन ये सच में बहुत ही दिलचस्प बात है कि हमारा दिमाग़ वास्तव में बहुत नरम और नाजुक हैं.

इस बात की पुष्टि करने के लिए Medical Videos ने इसी से सम्बंधित एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें डिटेल में दिमाग़ के बारे में बताया गया. इस वीडियो में इंसान के शरीर से तुरंत निकला गया दिमाग़ दिखाया गया है और उसके एक-एक हिस्से के बारे में विस्तार से बताया गया है.

वीडियो में डॉक्टर ने ब्रेन के हर हिस्से को दिखाते हुए, उसकी इम्पोर्टेंस को बखूबी समझाया है. इसमें साफ़-साफ़ दिख रहा है कि जब-जब डॉक्टर दिमाग़ को दबाती है, तो उसे जगह पर कुछ समय के लिए गड्ढा सा बन गया है.

इस इमेज में आप बायीं साइड देख सकते हैं कि कैसे उस डॉक्टर ने दिमाग़ को पकड़ रखा है.

इसमें कोई दोराय नहीं है कि हमारा मस्तिष्क अद्भुत काम कर सकता है. अब इस वीडियो को बनाने वाले का दिमाग़ ही देखिये कि उसने आपके सामने एक व्यक्ति को मस्तिष्क को पकड़े हुए दिखा दिया. क्या आपने कभी इसकी कल्पना की थी.

अपने दिमाग़ के बारे में और भी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करने के लिए इन वीडियो को पूरा ध्यान से देखें.

वीडियो देखने के लिए आप यहां पर भी क्लिक कर सकते हैं

वीडियो देखने के बाद आप भी यही कहेंगे कि ये वही दिमाग़ है, जिसके बिना पलक झपकाना तक संभव नहीं है.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं