बच्ची ने जन्म के कुछ ही पलों बाद किया मां को Hug. आखों पर नमी, होठों पर हंसी छोड़ जाएगा ये वीडियो

Sanchita Pathak

मां और बच्चे का बंधन सबसे कोमल और सबसे प्यारा होता है. मां बच्चे से दूर नहीं रह सकती और बच्चे भी, चाहे कितने भी बड़े हो जाए मां को ही ढूंढते हैं. गर्भ के अंदर होते हुए भी बच्चा अपनी मां को पहचानने लगता है.

किसी बच्चे के जन्म में जितनी पीड़ा होती है उसका आंकलन ही असंभव है. लेकिन ये दुनिया की सबसे ख़ूबसूरत प्रक्रियाओं में से भी एक है. ब्राज़ील के Santa Monica अस्पताल में एक मां ने एक बच्ची को जन्म दिया.

डॉक्टर्स ने सीज़ेरियन से जन्मी Agata Ribeiro Coelho को उसकी मां से मिलाया तो इस बच्ची ने अपनी मां, Brenda Coelho de Souza के चेहरे को पकड़ लिया. जब डॉक्टर उसे मां से दूर कर रहे थे, तो वो अपनी मां को छोड़ ही नहीं रही थी. ये दृश्य अपने आप में ही अनोखा था.

Brenda ने बताया,

‘उस भावना को शब्दों में बयां करना मुश्किल है. मेरी बेटी ने मुझे पहली बार Hug किया था. डॉक्टर्स को भी उसके इस व्यवहार ने हैरत में डाल दिया.’

कभी-कभी लगता है कि अगर कैमरा नहीं होता, तो हम कितना कुछ Miss कर देते.

Source: Bored Panda

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं