मां और बच्चे का बंधन सबसे कोमल और सबसे प्यारा होता है. मां बच्चे से दूर नहीं रह सकती और बच्चे भी, चाहे कितने भी बड़े हो जाए मां को ही ढूंढते हैं. गर्भ के अंदर होते हुए भी बच्चा अपनी मां को पहचानने लगता है.
किसी बच्चे के जन्म में जितनी पीड़ा होती है उसका आंकलन ही असंभव है. लेकिन ये दुनिया की सबसे ख़ूबसूरत प्रक्रियाओं में से भी एक है. ब्राज़ील के Santa Monica अस्पताल में एक मां ने एक बच्ची को जन्म दिया.
डॉक्टर्स ने सीज़ेरियन से जन्मी Agata Ribeiro Coelho को उसकी मां से मिलाया तो इस बच्ची ने अपनी मां, Brenda Coelho de Souza के चेहरे को पकड़ लिया. जब डॉक्टर उसे मां से दूर कर रहे थे, तो वो अपनी मां को छोड़ ही नहीं रही थी. ये दृश्य अपने आप में ही अनोखा था.
Brenda ने बताया,
‘उस भावना को शब्दों में बयां करना मुश्किल है. मेरी बेटी ने मुझे पहली बार Hug किया था. डॉक्टर्स को भी उसके इस व्यवहार ने हैरत में डाल दिया.’
कभी-कभी लगता है कि अगर कैमरा नहीं होता, तो हम कितना कुछ Miss कर देते.