टिकटॉक(Tiktok) पर रोज़ाना नए-नए ट्रेंड देखने को मिलते हैं. इसमें लेटेस्ट एंट्री की है एक लड़की ने, जिसने उंगलियों से एक अजीबो-गरीब करतब दिखाया है. ये ट्रिक इतनी इंटरेस्टिंग है कि लोग पूछ रहे हैं कि आख़िर ये हुआ कैसे?
इस वीडियो को ट्विटर पर LG Tori Pareno नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है. इसमें एक महिला अपनी हाथ की उंगलियों से एक कमाल का ट्रिक करती दिखाई दे रही है.
वीडियो में ऐसा दिख रहा है कि वो अपनी एक हथेली से दूसरी हथेली को आर-पार कर रही है. इसे लोग Optical Illusion यानि आंखों का धोखा कह रहे हैं. टिकटॉक पर वायरल होने के बाद ये वीडियो ट्विटर पर भी धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है.
ट्विटर पर लोग इस महिला से पूछ रहे हैं कि इन्होंने ऐसा कैसे किया. कुछ लोग इसे टोना-टोटका तक कह रहे हैं. आप भी देखिए:
इस वीडियो को अब तक 8.4 मिलियन लोग देख चुके हैं. इसे देखने के बाद एक यूज़र ने LED ग्लव्स के साथ ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया है. ये भी कमाल का है.
आपने ट्राई किया क्या?
Life से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.