UP अजब है:गाय-बैल से तंग आकर गांववालों ने उन्हें स्कूल में बंद कर दिया!

Sanchita Pathak

अजब भारत में गज़ब लोग रहते हैं. ये तो सभी जानते हैं. रोज़ाना कुछ न कुछ ऐसा सुनने को मिलता है, जिसके बाद ये कहना ही पड़ता है कि ये सिर्फ़ एक हिन्दुस्तानी ही कर सकता है. अब लखीमपुर खीरी के सकेथु गांव को ही देख लीजिए.

बैल-गाय और मवेशियों से इस गांव के लोग इतना ज़्यादा परेशान हो गए कि उन्होंने जानवरों को गांव के इकलौते स्कूल में ही बंद कर दिया.

इसके बाद गांववालों को अपनी परेशानी का हल मिला या नहीं, ये तो पता नहीं पर स्कूल के बच्चों की पढ़ाई बाधित ज़रूर हुई. विद्यार्थी और छात्र बाहर रहने के लिए मजबूर हो गए. पढ़ाई-लिखाई चौपट हो गई.

गांववालों का कहना है कि मवेशियों की ख़रीद-फ़रोख़्त के नए क़ानून की जानकारी न होने के कारण लोग अपने जानवरों को ऐसे ही खुला छोड़ने लगे हैं. जानवर खुले होने के कारण खेतों और फ़सल को नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिससे परेशान होकर गांववालों ने ये कदम उठाया.

इस अजीब तरह के विरोध के बारे में ब्लॉक एजुकेशन ऑफ़िसर, राम जनक वर्मा को जैसे ही पता चला, उन्होंने तुरंत कार्रवाई की. पुलिस और नायब तहसीलदार गांव में गए और गांववालों को समझाया.

TOI

एसडीएम, नागेंद्र सिंह ने HT को बताया,

‘जानवरों को बाहर निकाल लिया गया है और अब स्थिति सामान्य है.’

गांववालों का कहना है कि सिर्फ़ उनके गांव के मवेशी ही नहीं, आस-पास के गांव के मवेशियों ने भी उनकी परेशानियां बढ़ा दी हैं. फ़सल और खेतों के नुकसान से तंग आकर उन्होंने ये कदम उठाया था.

13 अगस्त को पाकरिया गांव के लोगों ने भी इसी तरह का विरोध किया था.

देश में वैसे ही शिक्षा का स्तर निंदनीय है, ऊपर से Schools का ऐसे बंद होना, बच्चों के लिए और परेशानी खड़ी करता है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं