बेटी से मिलने गयी मां ने वापस आते हुए उसके Fridge की कायापलट कर दी और ये प्यारा सा नोट छोड़ गयी

Kundan Kumar

जब बात बच्चों की खुशी की हो, तो मां कुछ भी कर गुज़रती है. कपड़े कौन से धुले हैं, किताबें कहां रखी हैं, ज़ुराब किधर पड़े हैं, खाने में क्या पसंद है… मां को सब पता होता है. वो अपने बच्चों की हर छोटी-बड़ी खुशियों का ख़्याल रखती हैं.  

ऐसा ही कुछ हुआ इस @shrutithenaik नाम की ट्विटर यूज़र के साथ. जब उसकी मां वापस भारत लौटी, तो उसके लिए एक प्यारा सा नोट छोड़ गईं.  

@shrutithenaik ने तस्वीर ट्वीट की जिसका कैप्शन था, ‘मां भारत लौट गईं और मेरे फ़्रिज पर ये छोड़ गईं’. उसकी मां ने अव्यवस्थित Fridge की कायापलट कर दी थी. उन्होंने सभी सामान को सही तरीके से उसके भीतर रखा. साथ में डीटेल में एक नोट बना गई, ताकी आगे भी सामान को वहीं रखा जाए.

मसलन, Fridge के ऊपरी हिस्सें में क्या रखा जाना चाहिए, निचले हिस्से में क्या रखा जाएगा. दरवाज़े को किस तरह इस्तेमाल करना है. Freezer में उबला चना, मांस-मछली और Cooked Vegetbales रखी जांएगी. फ़्रिज के दरवाज़ों के खाने में दूध, जूस, अदरक, अंडे रखे जाने चाहिए.

फ़ोटो वायरल होने में देर नहीं लगी. इसे अब तक दो हज़ार से ऊपर लाइक, दो सौ से ऊपर री-ट्वीट मिल चुके हैं.  

जिसने भी इस तस्वीर को देखा, भावुक हो उठा.  

आपको ये भी पसंद आएगा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
ये है ‘ऑडी चायवाला’, जो 40 लाख की कार में बेच रहा है चाय, लोग बोले- ‘पेट्रोल के लिए बेच रहा है’
Twitter पर लोगों ने बताए वो Foods जिनको खाते ही आती है नींद, लोग बोले- ये ‘नशे’ के डोज़ हैं
बिस्किट, शैम्पू… किसीको नहीं छोड़ा, इन Brands Name के साथ छेड़छाड़ करके बना दिए मज़ेदार बातें
Indian TV Ads: बचपन के ये 11 विज्ञापन थे मज़ेदार, ये ट्विटर थ्रेड सुनहरे दिनों की याद दिला देगा
जयपुर के रेस्टोरेंट का ये बाथरूम साइन आपको भी कंफ़्यूज़िया देगा, बोलोगे- ‘अमा जाएं तो जाएं कहां?’