दुनिया भर में पवित्र माह रमज़ान का जश्न चल रहा है. वहीं सीरिया की राजधानी डमैस्कस के एक इलाके दौमा में रोज़ा इफ़्तार की कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हुई हैं, जिन्हें देखकर आप भावुक हो जाएंगे. यह इलाका लगभग ढह चुका है और यहां इमारतों के मलबे के बीच, लोगों ने एक साथ बड़ी सी टेबल पर सजे खाने के साथ रोज़ा खोला.
दरअसल, सीरिया के उन इलाकों में लगातार सीरियाई सरकार द्वारा हवाई हमले और बमबारी की जाती है, जहां सरकार विरोधी संगठनों का कब्ज़ा है.
ऐसे में रोज़ा इफ़्तार के लिए सीरियाई गैर सरकारी संगठन अदालेह फाउंडेशन आगे आया और उसने दौमा के लोगों के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया.
इस गृह युद्ध के कारण सीरिया में सब कुछ तबाह हो गया. सीरिया में अनाज के दाम भी आसमान छू रहे हैं. ऐसे में इफ़्तार के लिए इस तरह का इंतज़ाम करना आसान काम नहीं रहा होगा.
🇸🇾 Syria’s besieged rebel-held town of #Douma hosts open-air “iftars” in the crumbling carcasses of bombed-out buildings #Ramadan pic.twitter.com/ZxRvCgDEfv
— AFP news agency (@AFP) June 22, 2017
फाउंडेशन के प्रवक्ता Adeleh ने बीबीसी से बातचीत करते हुए कहा,’हम आमतौर पर ऐसे हमलों के लिए सतर्क रहते हैं.’
Soruce : indiatimes