दहशत, बर्बादी और मलबे के बीच सीरिया में आयोजित हुई इफ़्तारी की देखिये भावुक तस्वीरें

Akanksha Tiwari

दुनिया भर में पवित्र माह रमज़ान का जश्न चल रहा है. वहीं सीरिया की राजधानी डमैस्कस के एक इलाके दौमा में रोज़ा इफ़्तार की कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हुई हैं, जिन्हें देखकर आप भावुक हो जाएंगे. यह इलाका लगभग ढह चुका है और यहां इमारतों के मलबे के बीच, लोगों ने एक साथ बड़ी सी टेबल पर सजे खाने के साथ रोज़ा खोला.

दरअसल, सीरिया के उन इलाकों में लगातार सीरियाई सरकार द्वारा हवाई हमले और बमबारी की जाती है, जहां सरकार विरोधी संगठनों का कब्ज़ा है. 

ऐसे में रोज़ा इफ़्तार के लिए सीरियाई गैर सरकारी संगठन अदालेह फाउंडेशन आगे आया और उसने दौमा के लोगों के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया.

इस गृह युद्ध के कारण सीरिया में सब कुछ तबाह हो गया. सीरिया में अनाज के दाम भी आसमान छू रहे हैं. ऐसे में इफ़्तार के लिए इस तरह का इंतज़ाम करना आसान काम नहीं रहा होगा. 

फाउंडेशन के प्रवक्ता Adeleh ने बीबीसी से बातचीत करते हुए कहा,’हम आमतौर पर ऐसे हमलों के लिए सतर्क रहते हैं.’

Soruce : indiatimes

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं