Viral Video: मेहनतकश दिहाड़ी मजदूर का ये वीडियो हमें ज़िंदगी की सच्चाई से रूबरू करा रहा है

Maahi

Viral Video: इस दुनिया में कोई भी चीज़ आसानी से नहीं मिलती, किसी भी चीज़ को पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी कड़ती है. हमें अक्सर अपने आसपास ऐसे कई लोग देखने को मिल जाते हैं जिन्हें छोटी-छोटी चीज़ों के लिए जूझता देख हमारा दिल पिघल जाता है. लेकिन जब इंसान के पास कोई विकल्प नहीं बचता है तो वो अपनी इच्छाओं, आकांक्षाओं और सपनों को पीछे छोड़ अपने परिवार की ज़िम्मेदारियों को उठाने के लिए कड़ी मेहनत करने लगता है. इसी मेहनत के दम पर वो अपने परिवार के लिए दो वक़्त की रोटी का जुगाड़ कर पाता है. जब ज़िंदगी और भी मुश्किल हो जाती है तो इंसान के पास कड़ी मेहनत ही एकमात्र विकल्प रह जाता है. इस तरह के लोगों का यही जज़्बा हमें भी कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है. सोशल मीडिया पर साइकिल सवार का वायरल वीडियो.

Twitter

सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों मेहनत, साहस और कुछ कर गुजरने वाले जज़्बे से भरपूर एक वीडियो ख़ूब वायरल हो रहा है. वीडियो कोलकाता का बताया जा रहा है. वीडियो किसी मेहनतकश दिहाड़ी मजदूर का बताया जा रहा है, जो साइकिल से रात की रोटी के जुगाड़ के लिए कड़ी मेहनत करता हुआ दिखाई दे रहा है.

Twitter

वीडियो में नज़र आ रहा ये शख़्स बेफ़िक्र हो कर भीड़-भाड़ वाली सड़क पर अपनी साइकिल दौड़ाता नज़र आ रहा है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि साइकिल सवार ये शख़्स अपने दोनों हाथों से सिर पर तख्ती पकड़े हुए है, जिसे वो कहीं डिलीवर करने जा रहा है. शायद रिक्शा या फिर ऑटो का किराया न रहा हो इसलिए ये जनाब साइकिल पर सवार होकर इस भारी भरकम सामान की डिलीवरी के लिए पड़े.

इस वीडियो को IPS अधिकारी आरिफ़ शेख ने अपने ऑफ़िशियल ट्विटर पर शेयर किया. कैप्शन में उन्होंने लिखा- ‘और कुछ मिले ना मिले…Life में बस इतना Confidence मिल जाए…

सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त तरीके से वायरल हो रहे इस वीडियो को लोग काफ़ी पसंद कर रहे हैं. इसे अब तक 9 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.

आपको ये भी पसंद आएगा
गणित के इस सवाल का जवाब देने में छूट गए लोगों के पसीने, ख़ुद को मैथ्स का कीड़ा समझते हैं तो जवाब दें
Zomato का डिलीवरी बॉय काम करते-करते बन गया सरकारी अफ़सर, लोग जज़्बे को कर रहे सैल्यूट
McDonald’s के इस Ad में है छोटी सी लवस्टोरी, पर लोगों को रास नहीं आया ये प्यार और करने लगे ट्रोल
जापान से लेकर इंडिया तक, जानिए इन 10 देशों के लोग सोशल मीडिया पर एक दिन में कितना टाइम बिताते हैं
मई के महीने में AC बेचें या Rain Coat दिल्ली में दुकानदार हैं परेशान, सोशल मीडिया पर Memes की बारिश
देश के वो 6 IAS, IPS और बिज़नेसमैन, जिनके सोशल मीडिया अकाउंट से मिलेगी आपको कमाल की जानकारियां