Flight में तो रहती हैं, लेकिन सोती कहां हैं ये एयर होस्टेस, पता है?

Akanksha Tiwari

फ्लाइट का मुख्य आकर्षण एयर होस्टेस होती हैं. प्लेन के अंदर जाने से लेकर यात्रा ख़त्म होने तक, लगातार आप उनके चेहरे पर मुस्कुराहट देख सकते हैं. कई बार हवाई यात्रा का सफ़र बहुत लंबा होता है. ऐसे में एयर होस्टेस को अलग-अलग शिफ़्ट्स में काम करना पड़ता है. ज़ाहिर-सी बात है, काम करते-करते ये एयर होस्टेस थकती भी होंगी. इस बात को देखते हुए मन में एक सवाल आता है कि आख़िर, जो एयर होस्टेस ड्यूटी से फ़्री होती हैं, वो हवाई जहाज़ में सोती कहां होंगी?

अगर अब तक आप इस सोच में हैं, कि फ्लाइट में सफ़र के दौरान आपकी एयर होस्टेस कहां छिप जाती हैं? तो हम आपको दिखाते वो आलिशान जगह, जहां जाकर आपकी केबिन क्रू आराम फ़रमाती है. Virgin Australia की ये फ़ोटो देखकर आपके मन में भी लालच आ सकता है.

छोटी सी जगह में ऐशो-आराम की सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं. फ्लाइट में पायलटों और केबिन क्रू के आराम के लिए ‘अल्ट्रा लॉ-ट्रॉयल’ फ्लाइट बेड उपलब्ध हैं.

‘कभी-कभी सफ़र 15 घंटे की अवधि का होता है, उस दौरान केबिन क्रू का आराम करना बेहद ज़रूरी है, क्योंकि थकी हुई हालत में आप पैंसजर का वेलकम अच्छे से नहीं कर सकते.’

बोइंग 777-300 के रेस्ट एरिया में एंटरटेनमेंट से लेकर ब्लैंकेट, पिलो और पजामा तक सबका इंतजाम होता है. बेड की लंबाई 6 फ़ुट है. बिस्तर मखमल की तरह काफ़ी मुलायम हैं.

वाह! फ्लाइट के अंदर का ये नज़ारा देखने के बाद हर कोई ये कहेगा, कि ये किसी महल से कम नहीं है. 

Source : thesun

Feature Image Source : pinterest

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं