विरुष्का ने परफ़ेक्ट रिलेशनशिप का Syllabus तैयार कर दिया है, आप फॉलो कर पाओ तभी पढ़ना

Kundan Kumar

विरुष्का, मतलब विराट और अनुष्का. कहने को ये दो अलग नाम हैं लेकिन अब एक ही बन चुके हैं. जहां विराट की बात होती है वहां अनुष्का का ज़िक्र भी होता है. जहां अनुष्का की चर्चा होती है, वहां विराट के किस्से निकल आते हैं. ऐसा यूं ही नहीं होता, इसकी वजह है. दोनों का परफ़ेक्ट कपल होना. इतने परफ़ेक्ट कि अगर आम इंसान दोनों के रिलेशन की झलकी भर देख ले, उनसे जलन होने लगे. दूसरे कपल विरुष्का को देख कर उनके जैसा बनने की कोशिश करते हैं.

ऐसे मौके जब विराट-अनुष्का ने दुनिया को परफ़ेक्ट कपल का मतलब सिखा दिया

शादी से पहले विराट कोहली ने एक शतक मारने के बाद अनुष्का शर्मा को एक फ़्लाईंग किस दिया था, ख़ुल्लम खुल्ला प्यार.

indianexpress

विराट अनुष्का को अपना ‘लेडी लक’ मानते हैं.

विमन्स डे पर विराट ने मां और अनुष्का को एक साथ विश किया.

विराट के ख़राब Performance के लिए लोग अनुष्का को ट्रोल कर रहे थे, विराट ने सामने आकर सबकी क्लास लगा दी.

दोनों अपनी छुट्टियां साथ में बिताना पसंद करते हैं.

प्यार का इज़हार करना तो कोई विराट से सीखे.

दोनों एक दूसरे के काम की प्रशंसा खुल कर करते हैं.

रोज़मर्रा के छोटे-छोटे काम विरुष्का साथ में करना पसंद करते हैं.

मौका कोई भी हो, दोनों हाथों में हाथ डाले और एक दूसरे को प्यार भी नज़रों से देखते ही पाए जाते हैं.

हर पार्टी की जान ‘विरुष्का’!

https://www.youtube.com/watch?v=BdjXPIybWRw

ये जोड़ी अटूट है!

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं