वो देख नहीं सकती पर अपनी मेहनत और लगन से UPSC की परीक्षा पास कर बन गई है दूसरों के लिए प्रेरणा

J P Gupta

संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. इसे पास करना आसान नहीं. इसके लिए स्टूडेंट्स कई सालों तक मेहनत करते हैं तब जाकर इसे क्रैक कर पाते हैं. मदुरै की पूर्णा सुंदरी के लिए तो ये और भी मुश्किल था क्योंकि वो देख नहीं सकती हैं. बावजूद इसके उन्होंने कड़ी मेहनत और अपने परिवार की मदद से इतिहास रचा है.

ANI

25 साल की पूर्णा सुंदरी ने UPSC की परीक्षा में 288वीं रैंक हासिल की है. वो UPSC की तैयारी में जुटे छात्रों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं. उन्होंने अपनी सफ़लता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है. वो पिछले 5 साल से इस परीक्षा की तैयारी कर रही थीं.

indiatoday

चौथे अटेंप्ट में पूर्णा ने इस परीक्षा को पास किया है. पूर्णा कहती हैं- ‘मैं अपनी सफ़लता का श्रेय अपने माता-पिता को देना चाहती हूं. उन्होंने मुझे पूरा सपोर्ट दिया है. मैं पिछले 5 साल से इस परीक्षा की तैयारी कर रही थी.’

पूर्णा की ये ख़बर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लोग उनकी मेहनत और लगन की दाद दे रहे हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ़ ने भी उनकी स्टोरी ट्विटर पर शेयर कर लोगों से हमेशा सपने देखते रहने की अपील की है. आप भी देखिए लोगों के रिएक्शन:

पूर्णा एक आईएएस ऑफ़िसर बनना चाहती हैं. अपनी मेहनत और लगन से सफ़लता हासिल करने वाली पूर्णा उन सब लोगों के लिए एक मिसाल हैं जो बार-बार मिली असफ़लता से निराश होकर हार मान लेते हैं.

Life से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं