आलीशान महल सा है पुतिन का नया हॉलिडे होम, जिसमें हैं गोल्ड प्लेटेड पूल, अंडरग्राउंड स्पा और बहुत कुछ

Komal

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने नया हॉलिडे होम लिया है, जो तमाम राजसी सुविधाओं से लैस है. इस आलीशान महल में गोल्ड-प्लेटेड टाइल्स और स्विमिंग पूल भी है. रूस फ़िनलैंड के बॉर्डर के पास स्थित एक टापू पर ये महल बना है. ये घर Sherlock Holmes पर बनी एक सोवियत फ़िल्म में इस्तेमाल किये जाने के लिए भी प्रसिद्ध है. ये घर भी अब पुतिन के शानदार घरों की सूची में शामिल हो गया है.

इन तस्वीरों में देखिये अंदर से कैसा है पुतिन का घर.

बिलियर्ड्स रूम, रूसी ईगल प्रतीक चिन्ह के साथ.

शानदार बाथरूम.

स्टडी रूम.

कीमती मार्बल से बना स्टीम रूम.

16,150 स्क्वायर फ़ीट में बना ये घर काफ़ी आलीशान है. इस टापू की रक्षा Russian Federal Protection Service के अफ़सर करते हैं, ताकि आम लोग इसके पास न आ सकें. Villa Sellgren नाम के इस घर को रूस क्रांति से पहले 1913 से बनाया गया था. इसे प्रसिद्ध आर्किटेक्ट Uno Ullberg ने बनाया था.

Sellgren Villa रिनोवेशन से पहले.

Lodochny Island

मरम्मत से पहले ये घर.

फ़िनलैंड से कुछ ही दूरी पर स्थित है ये जगह.

महल जैसा टॉयलेट.

एक स्थानीय व्यक्ति के अनुसार, पुतिन साल में एक बार यहां आते हैं.

ऐसा कहा जाता है कि पुराने घर के साथ ही यहां एक नयी बिल्डिंग भी बनायी गयी है. इसके अलावा भी और कई बड़े घर यहां बनाये गए हैं. स्थानीय लोगों ने शिकायत करते हुए कहा कि पहले उन्हें इस टापू पर जाने दिया जाता था, लेकिन अब उन्हें वहां जाने से रोक दिया गया है. इस जगह एक हेलिकॉप्टर पैड भी बना दिया गया है. बीच पर भी सुरक्षा के लिए एक रडार लगाया गया है.

इस घर से ख़ूबसूरत नज़ारों का आनंद भी लिया जा सकता है.

इस घर में किसी भी आम व्यक्ति को जाने की इजाज़त नहीं है.

इसके अलावा भी अलग-अलग जगहों पर पुतिन के कई आलीशान घर हैं और उनका जीवन किसी राजा से कम नहीं है.

Source: Thesun

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं