कहते हैं जन्नत बहुत ख़ूबसूरत है.अगर कभी देखने को मिली, तो ज़रूर इस तस्वीर-सी ही होगी

Akanksha Tiwari

सोशल मीडिया के दौर में आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है, जैसे कि आजकल Fuego Volcano की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रही है.

Albert Dros द्वारा ली गई Volcano की फ़ोटो काफ़ी अद्भभुत है. इस तस्वीर को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वो सीधे आकाशगंगा में जाकर मिल रही है. प्रकृति का ये ख़ूबसूरत नज़ारा देखने के बाद आप फ़ोटोग्राफ़र की हिम्मत की तारीफ़ करते हुए नहीं थकेंगे. पहाड़ों की चोटी के ऊपर से जलती हुई ज्वाला को देखा जा सकता है. इसकी चमक इतनी तेज़ है कि धरती पर भी इसका असर देख सकते हैं.

Fuego Volcano का ये परफ़ेक्ट शॉट लेने के Albert ने रात होने तक का इंतज़ार किया. तस्वीर देखने के बाद कुछ पल के लिए आप एक अलग ही दुनिया में चले जाएंगे.

फ़ोटोग्राफ़र Albert बताते हैं कि, ‘जब मैंने Guatemala जाने का प्लान बनाया, तो मन ही मन इस बात का दृढ़ निश्चय कर लिया था कि मैं Volcano की तस्वीर लेकर रहूंगा और फिर इस शॉट के लिए मैंने रिसर्च करनी शुरू कर दी. लावा का सबसे बेहतरीन रूप शाम और रात के वक़्त देखा जा सकता है.’

Albert के मुताबिक, प्रकृति का ये नज़ारा उसके बेहतरीन नज़ारों में से एक था. Volcano के इस दृश्य को तस्वीर में कैद करने बाद मानों मेरी सारी मेहनत सफ़ल हो गई. Fuego का एक विस्फ़ोटक रूप लेकर लावा की तरह जलना, अभी तक ऐसा सीन सिर्फ़ फ़िल्मों में ही देखा था

Source : metro

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं