इस Horror Game ने उड़ा रखी है दुनियाभर के कई गेमर्स की नींद, कोई नहीं जानता इसे किसने बनाया

Pratyush

Virtual Gaming की दुनिया कई लोगों के लिए एक अलग ​ही ​दुनिया है. वो मोबाइल गेम हो या कंप्यूटर गेम, इसमें खोए लोगों को बाकी दुनिया से कोई लेना-देना नहीं होता. Virtual Gaming अब सिर्फ़ रोमांच तक ही सीमित नहीं रहा, इसमें अब खौफ, डर और सेक्स भी जुड़ चुका है. कई अडल्ट और हॉरर वीडियो गेम आॅनलाइन मिल जाते हैं.

ऐसे ही एक वीडियो गेम ने गेमर्स की नींद उड़ा रखी है. Sad Satan- Deep Web Horror Game नाम का ये वीडियो गेम आज इंटरनेट का सबसे खौफनाक वीडियो गेम माना जा रहा है.

हॉरर गेम आलोचक Jamie Farrell ने इस गेम को खेलते ही इसे डिलीट कर दिया. इसका कारण उस वीडियो गेम का खौफ था. Jamie ने इसे डिलीट करने से पहले इस गेम की पांच वीडियो अपने YouTube Channel, Obscure Horror Corner पर डाली थीं. 

Mic

इसे खेलते हुए आपको नेविगेशन के ज़रिए अंधेरे रास्ते दिखेंगे. इन अंधेरे डरावने रास्तों पर कुछ प्रसिद्ध तस्वीरें भी दिखेंगी. इसी के साथ इसमें असली लड़की की डरावनी चीख और अजीब सा भूतिया चेहरा आपकी नींद उड़ा देगा. इसकी एक अजीब बात ये भी है कि किसी को नहीं पता कि इस गेम को किसने बनाया है.

कमज़ोर दिल वाले इसे अपने रिस्क पर देखें!

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं