आपने अख़बारों और टेलीविज़न पर फ़ैशन स्टाइलिस्ट को गर्मी से बचने के लिए तरह-तरह के रंग और स्टाइल की सलाह देते हुए देखा होगा. गर्मी के मौसम में ऐसा ही एक अजीबो-गरीब ट्रेंड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो दिखने में भले ही मज़ाक लगे, पर लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो गया है. कभी देखी है आपने ऐसी Watermelon Dress?
दरअसल, लोग तरबूज के टुकड़े को कपड़े की शक्ल में काट कर तस्वीर ले रहे हैं, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफ़ी ट्रेंड कर रहा है. आज हम आपके लिए इसी ड्रेस की कुछ तस्वीरें ले कर आये हैं, जिसे कूल के साथ-साथ क्यूट भी कहा जा सकता है. इस ड्रेस का ट्रेंड ट्विटर से ले कर इंस्टाग्राम तक फैला हुआ है, जिसे बच्चे से ले कर बड़े अपने अकाउंट पर शेयर कर रहे हैं.