एक्सीडेंट में मौत के बाद ये रौशनी आसमान को जाती दिखी, लोग इसे जन्नत को जाती आत्मा मान रहे हैं

Pratyush

बचपन में हम दादी-नानी से कहानी सुनते थे कि इंसान के जब प्राण निकलते हैं, तो उनके शरीर से आत्मा निकल कर स्वर्ग या नर्क में जाती है. बढ़ती उम्र के साथ ये कहानी भी हमें बनावटी लगने लगी. लेकिन क्या हो अगर इसका सबूत आप देख लें तो?

25 अप्रैल को US State of Georgia के Gainesville में रहने वाली Hannah Simmons, उसकी नौ महीने की बेटी A’lannah और दोस्त Lauren Buteau एक कार दुर्घटना में मर गए थे.

b’Lauren Buteau in Left andxc2xa0Hannah Simmons in center who passed away’

इस दुर्घटना की वजह से सड़क पर लम्बा जाम लग गया. इस जाम में फ़ंसी Anisa Gannon ने इसकी फ़ोटो खींची, ताकी वो अपने बॉस को बता सके कि वो जाम की वजह से लेट हो रही है. इस तस्वीर को लेने के कुछ देर बाद उसने गौर किया कि कार से एक दिव्य रौशनी जैसा कुछ आसमान की तरफ़ जा रहा है.

लोगों के मुताबिक, ये कैमरे की लेंस पर पड़ रही रौशनी की वजह से है, लेकिन Anisa का मानना है कि वो Simmons, A’lannah और Lauren की आत्मा है. Anisa की आंटी Tara Noble ने ‘TODAY’ से बताया कि वो उन्हें स्वर्ग की ओर जा रहा रास्ता लग रहा है. Anisa का भी कहना है कि वो लेंस की गड़बड़ी नहीं है, न ही कोई इत्तेफ़ाक है.

Simmons की मां Judy ने ये तस्वीर देख कर बोला कि ये कुछ भी हो, इससे हमारे परिवार को शान्ति मिली है. ऐसा लग रहा है कि Simmons और Lauren की आत्माएं जन्नत की ओर जा रही हैं. ये तस्वीर ज़रूर किसी कारण की वजह से ली गई है. ऐसा लग रहा है कि Simmons जन्नत से नीचे देख रही है. ये तस्वीर मेरे लिए तोहफ़ा है.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं