सवाल था पैंडमिक में शरीर घर में बंद है और दिल-दिमाग़ कहां है? जवाब ये मिले

Sanchita Pathak

कोविड- 19 की मेहरबानी से हम सभी घर में क़ैद हो गए हैं. स्कूल बंद, कॉलेज बंद और दफ़्तर बंद.

मन चंचल है अति रैंडम. ये इतना पावरफ़ुल है कि बैठे-बैठे पहाड़ों पर ट्रेकिंग करने जा सकता है, समंदर में गोते लगा सकता है. 

एक ट्विटर यूज़र ने थ्रेड में बताया कि उसका मन कहां कहां है.

हमने भी अपने सहकर्मियों से पूछा कि उनका मन कहां-कहां उड़ता फिर रहा है, जवाब ये रहे- 

1. घर पर बर्तन धो रही हूं पर दिमाग़ हौज़ ख़ास के Mia Bella कैफ़े के पिज़्ज़ा और Natural’s की Ice Cream पर अटका हुआ है

– ईशी 

2. वर्क फ़्रॉम होम कर रहे हैं पर दिमाग़ तो मुक्तेश्वर की वादियों में घूम रहा है और दिल तो CR पार्क के फुचका को दे चुके हैं

संचिता 

3. वैसे तो घर पर हूं, मगर मेंटली चमोली के पहाड़ों में ट्रेक कर रहा हूं

-धीरेंद्र 

4. खाना पका रही हूं और मेंटली CP के Local में डांस कर रही हूं

– अकांक्षा तिवारी 

5. घर पर बोर हो रहा हूं पर मेंटली हाइवे पर अपनी बुलट दौड़ा रहा हूं

– अभय सिन्हा 

6. पोछा लगा रही हूं और दिमाग़-दिल सब गोवा के बागा बीच पर है

– राशि 

Booking

7. फ़िज़िकली घर पर हूं पर मन में दोस्त को Surprise देने उसकी बालकनी के नीचे खड़ी हूं

– शोभा 

 8. लैपटॉप के सामने हूं, लेकिन मेंटली अपनी मम्मी के पास कानपुर में
कृतिका

9. मेंटली तो मैं ऑफ़िस में सबके साथ पॉट लक की प्लानिंग कर रहा हूं की कौन-कौन क्या ले कर आएगा

– नबील

Yoga Fest State College

10. कनॉट प्लेस के किसी रेस्ट्रो-बार में सुबह से शाम तक बैठा हुआ हूं
– महीपाल

आपका मन उड़ते-उड़ते कहां जा पहुंचा है ये कमेंट बॉक्स में लिख दीजिए.  

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं