सोचिए, आप दिनभर ऑफ़िस के लैपटॉप पर खट-पट कर रहे हैं. जितना काम कर रहे हैं, बॉस उतना ही काम दे रहा है और डेडलाइन भी टाइट है. शाम के 5 बजे आप अनमने ढंग से चाय पीने उठते हैं, जब वापस आते हैं तो आपकी डेस्क पर रखी सिगरेट की डब्बा हटाकर किसी ने फ़ैंटम सिगरेट की डब्बा रख दिया हो!
सोच कर ही अच्छा लगा न? अब ख़यालों से बाहर आ जाते हैं और हक़ीक़त से रूबरू होते हैं और हक़ीक़त तो यही है कि नुक्कड़ वाली दुकान पर अब सिगरेट का डब्बा ही मिलता है, फ़ैन्टम नहीं.
बचपन में ऐसी कई टॉफ़ियां, खिलौने वगैरह मिलते थे जो हमें पलभर में ख़ुश करने की ताकत रखती थी, पर अब वो नहीं मिलती.
आज उन्हीं न मिलने वाली ख़ुशियों को याद कर लो और ज़रा मुस्कुरा लो-
1. Phantom
2. Pan Pasand
3. Cheetos
4. Centre Shock
5. Maha Lacto
6. Boomer
7. Big Babool
8. Chocki
9. Imli Candy
10. Guru Chela
11. Pim Pop
12. Aam Pachak
13. Hart Beat
14. Chaapat
15. Jelly Cup
16. Chatmola
17. Camlin Flora Pencil
18. Hajmola Candy
19. Fatafat
20. Milo
21. Kissan Squash
22. Pachan Amla
कमेंट बॉक्स में ऐसी और यादें शेयर कर सकते हो.