हमने देश के नक़्शे से मुग़ल और मुस्लिम शासकों द्वारा बनाई इमारतें हटा कर देखीं, नतीजा सामने है

Sanchita Pathak

मनुष्य के पास अगर कुछ है, तो वो है उसकी सोच और कल्पना शक्ति. आज हम अपने आस-पास, अपने सामने जो भी देख रहे हैं, ये इन दोनों की ही बदौलत है. चाहे वो इतिहास बन चुके बड़े-बड़े क़िले हों या हमारे सामने मौजूद बीते ज़माने के खंडहर. या फिर आज भी अपने सुनहरे अतीत की गवाही देते पत्थर और खंभों के कुछ ढांचें.

हिन्दुस्तान की मिट्टी ने जितना कुछ देखा है, शायद कहीं की मिट्टी ने देखा हो. यहां की आबो-हवा में जो महक है, वो इसके भिन्न और गौरवशाली इतिहास की गवाही देती है. इस इतिहास में कभी राजपूतों की महक मिलेगी, तो कभी मुगलों की परछाई. शायद भारत दुनिया के उन कुछ देशों में से एक है, जहां हर तरह की विरासत के छाप देखने को मिलते हैं, पुरानी इमारतों में. चाहे वो हवा महल हो, चाहे वो लाल किला हो या फिर कैलाश मंदिर और क़ुतुब मीनार.

जिन इमारतों, जिस सभ्यता को हमें सहेज कर रखना चाहिए, आज हमारे बीच से उठे लोग और राजनेता उसी पर राजनीति कर रहे हैं, उस को देश का अपमान बना रहे हैं. ये किसी भी देश के लिए सबसे दुःख की बात होगी कि विश्वस्तर पर उसे शर्मिंदा करने में सबसे आगे वही लोग हैं, जिन्होंने उसकी मिट्टी, उसके हवा-पानी को ख़ुद में महसूस किया है.

मुग़लकालीन इमारतों और मुस्लिम शासकों द्वारा बनायी गयी इमारतों पर इस वक़्त इतना ऐतराज़ जताया जा रहा है कि हमने सोचा क्यों न इन्हें भारत से हटा कर देखा जाए. हमने देश की प्रमुख मुग़लकालीन और मुस्लिम शासकों द्वारा बनायी गयी इमारतों को अपने नक़्शे से हटाने की कल्पना की.

फ़र्ज़ करिये की अगर हरियाली के बीच दिखने वाला क़ुतुब मीनार ना हो, तो वहां क्या होता. ऐसे ही 8 इमारतों की जगह हमने बनाई आज के हिसाब से कुछ नई चीज़ें. परिणाम आप ख़ुद देख सकते हैं:

1.

2.

3.

4.

5.

6.

7.

8.

आज जो भी हो रहा है उसे राहत इंदौरी के ये लफ़्ज़ बख़ूबी समझाते हैं-

सभी का ख़ून है शामिल यहां कि मिट्टी में,किसी के बाप का हिन्दोस्तान थोड़ी है.

Concept by: Akanksha Thapliyal

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं