गेम के शौक़ीन लड़के ने हादसे में हाथ खोया, तो दोस्तों ने उसके हाथ पर ही हैंड गन बना डाली

Maahi

आज की मतलबी दुनिया में अगर किसी को सच्चे दोस्त मिल जाएं, तो वो ख़ुद को इस दुनिया का सबसे ख़ुशनसीब इंसान मानता है. निकोलस के कुछ दोस्तों ने भी दोस्ती की ऐसी ही मिसाल कायम की है. कुछ साल पहले एक हादसे में उसने अपना दाहिना हाथ खो दिया. निकोलस Nerf War गेम का शौकीन था, लेकिन इस हादसे के बाद उसका Nerf Battle जीतने का सपना भी चकनाचूर हो गया. उसके दोस्त उसको यूं बेबस नहीं देखना चाहते थे. वो चाहते थे कि निकोलस भी उनके साथ पहले की तरह खेले.

medium

हाथ की जगह हैंड गन बना डाली

medium

निकोलस के कुछ Engineers और Hackers दोस्तों ने मिल कर उसके लिए एक कृत्रिम हैंड गन बनाने का काम शुरू किया, ताकि वो गेम खेलने का सपना पूरा कर सके. इसके लिए सबसे पहले उन्होंने निकोलस के हाथ पर एक 3D प्रिंट वाला Nerf सॉफ्टवेयर और Miniature Electronics लगाए. इसके बाद हाथ से गन चलाने और Muscle Movements को कंट्रोल करने के लिए इन लोगों ने Electromyography का इस्तेमाल किया. गन को सही आकर देने के लिए एक जोड़ी गोल Nerf Blasters का इस्तेमाल भी किया. पूरी सावधानी के साथ इन लोगों ने एक शानदार डिज़ाइन बना कर, अपने दोस्त निकोलस का Nerf Battle जीतने का सपना पूरा किया.

इस गन को बनाने के लिए इन लोगों ने कितनी मेहनत की, आप इस वीडियो में देख सकते हैं:

हर किसी को नहीं मिलते ऐसे दोस्त! 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं