वैज्ञानिकों का दावा, आने वाली पीढ़ी नहीं पीयेगी शराब, Synthetic Alcohol लेगा शराब की जगह

Komal

आज भले ही शराब की लत दुनिया में बड़ी समस्या हो, लेकिन आने वाले समय में ये बदल सकता है. वैज्ञानिकों की मानें, तो अगली पीढ़ी शराब छोड़ कर Synthetic Alcohol की तरफ़ बढ़ने लगेगी.

इस शराब को पीने से असर तो वैसा ही होगा, लेकिन ये स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नहीं होगी. प्रोफ़ेसर David Nutt ने ये भी बताया कि आने वाले समय में सिगरेट और तम्बाकू की जगह भी e-Cigarettes ले लेंगी.

आने वाले 10 से 20 सालों में ये बदलाव आ सकता है. वेस्टर्न सोसाइटीज़ में शराब पीना लगभग ख़त्म हो जायेगा. Alcosynth ही ज़्यादातर लोगों द्वारा पसंद किया जायेगा.

ये एक ऐसा पदार्थ होगा जिससे शराब जैसा अच्छा असर तो होगा, लेकिन शरीर को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा.

प्रोफ़ेसर Nutt का वेंचर ‘Alcarelle’ इसके लिए 12 मिलियन डॉलर का निवेश कर रहा है, ताकि हैंगओवर फ़्री शराब ब्रिटेन, US, EU और कैनडा के बाज़ारों तक पहुंच सके.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं