हर साल फ़ैशन ट्रेंड बदलता है, कभी नया ट्रेंड लोगों को बहुत पसंद आता है, तो कभी लोग उसे नकार देते हैं. ये ट्रेंड बालों का हो सकता है, ड्रेस का हो सकता है, या मेकअप का भी हो सकता है.
इस बार का ट्रेंड है एक टैटू, जिसे शुरू किया है पूर्व फुटबॉल स्टार डेविड बेकहम ने. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर डाली, जिस देख कई कपल पागल हो गए. बेकहम ने अपनी उंगली पर हूबहू शादी की अंगूठी जैसा एक टैटू बनवाया है. उनकी पत्नी विक्टोरिया ने भी ऐसी ही टैटू बनवाया है. इसे देख कई कपल वेडिंग रिंग टैटू बनवाने लगे.
इसके जरिए वो अपने अटूट रिश्ते का इज़हार कर रहे हैं. टैटू का डिज़ाइन भी आकर्षण का केंद्र है. स्टार वॉर्स , किंग-क्विन, शेर-शेरनी के टैटू ज्यादा चलन में हैं. टैटू बनावने के बाद सब अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर रहे हैं.
Source: thesun