बॉलीवुड की पुरानी फ़िल्में कई बार देखी होंगी. उन सभी फ़िल्मों में अलग ख़ूबसूरती होती थी, डायरेक्शन से लेकर हीरो-हीरोइन की अदाइगी में भी वो बात झलकती थी. पुरानी फ़िल्मों का ज़िक्र करते ही, सबसे पहले दिमाग़ में उस ज़माने का फ़ैशन आता है. लेकिन उस ज़माने का कुछ फैशन ऐसा भी था, जो समझ से परे था, जैसे हीरोइन के टाइट सूट.
और उससे से भी अजीब लगती थी, बुलेट ब्रा.
सुन कर डरिये मत, इसमें कुछ भी एक्सप्लोसिव नहीं था, इस कोन शेप्ड ब्रा को उस समय बॉलीवुड की हर एक्ट्रेस ने पहना.
ये ट्रेंड भारत की पैदाइश नहीं थी, इसकी शुरुआत 40 के दशक में हुई थी और 90 में इसे फिर से वापस लाया गाया। 99 में What Katie Did नाम की Lingerie बनाने वाली कंपनी इसे वापस लेकर आई.
देखने में बेहद Uncomfortable लगने वाली इस ब्रा को पहनने वाली कई महिलाएं थी.