दीवाली में आने वाले ‘ग्रीन पटाखे’ आख़िर हैं क्या? जानिये पूरा क़िस्सा

Abhilash

दीवाली में हर बार प्रदूषण होता है, दीवाली की अगली सुबह भारत प्रदूषण के चलते ख़ांसता हुआ जगता है. ये हम नहीं कह रहे हैं, आंकड़े कह रहे हैं. अब ये समस्या है मगर समस्या को यूं ही नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता. समस्या है तो समाधान लाना ही पड़ेगा.

प्रदूषण की इसी समस्या से निपटने के लिए अक्टूबर 2019 में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ‘ग्रीन पटाखों’ को लॉन्च किया था. ये पटाखे पूरी तरह से मेड इन इंडिया हैं.

twitter

‘ग्रीन पटाखे’ कैसे होते हैं?

 ‘ग्रीन पटाखे’ राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान (नीरी) ने बनाये हैं. इन पटाखों से प्रदूषण कम होता है. आपको बताते चलें कि नीरी, वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंघान परिषद (CSIR) के अंदर आता है.

forumias

बढ़ते प्रदूषण को रोकने और आम पटाखों का कोई बेहतरीन विकल्प देने के लिए CSIR के वैज्ञानिक जुट गए. उन्होंने हानिकारक गैस निकालने वाले केमिकल्स को कम किया.
ग्रीन पटाखे दिखने, आवाज़ करने में आम पटाखों जैसे ही होते हैं मगर इनसे 15-30% प्रतिशत तक कम प्रदूषण होता है.

wikimedia

इन पटाखों में Barium nitrate की जगह Potassium nitrate का इस्तेमाल होता है. जिससे पटाखों से निकलने वाली ख़तरनाक गैसें जैसे Nitrogen oxide और Sulfur dioxide कम मात्रा में निकलेंगी. हां, ऐसा बिल्कुल नहीं होगा कि ये गैसें निकलें ही ना, बस ख़तरा थोड़ा कम हो जाएगा.

pexels

नीरी ने कई तरह के पटाखे बनाये हैं जैसे कुछ पटाखों को जलाने से उनसे पानी के छोटे छोटे कण निकलेंगे जो ख़तरनाक गैसों को वातावरण में नहीं मिलने देंगे, कुछ पटाखों को जलाने से न सिर्फ़ प्रदूषण कम होगा बल्कि ख़ुशबू भी फैलेगी.

pinterest

ये पटाखे बाज़ार में QR कोड के साथ आते हैं ताकि पटाखे असली हैं या नकली इस बात का पता ख़रीददार को लग सके. दुनिया में कहीं भी इन पटाखों का इस्तेमाल नहीं किया जाता. इन पटाखों से भारत दुनिया को एक नयी राह भी दिखा सकता है.

dfordelhi

वैसे अगर आप उस वातावरण की, जिसमें आप सांस लेते हैं, ज़रा भी परवाह करते हैं तो पटाखे जलना कोई समझदारी का काम नहीं है. वैसे ये बात हम नहीं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर कह रहे हैं. 

wikimedia

जिस हवा में आज हम सांस ले रहे हैं उसकी हालत कितनी ख़राब है ये किसी से छुपा नहीं है मगर फिर भी आप वातावरण को प्रदूषित करना ही चाहते हैं तो कोशिश करिये ‘ग्रीन पटाखे’ जलाने की.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं