लोगों से पूछा गया, ‘पहली सैलरी से क्या किया?’ जवाब आपको पहली सैलरी की याद दिला देंगे

Sanchita Pathak

पहला कुछ भी कोई नहीं भूलता. चाहे वो कॉलेज का पहला दिन हो, पहला Crush हो या फिर पहली सैलरी हो.


चाहे वो इंटर्नशिप में महीने भर मर-मर कर काम करने के बाद मिलने वाले 1500 रुपए हों, या एसी में बैठकर लैपटॉप पर टप-टप करने के बाद मिलने वाली अच्छी-ख़ासी सैलरी.  

अगर ये कहें कि सैलरी शब्द ही अलग फ़ील देता है, तो ग़लत नहीं हुआ. दुनिया की सारी ख़ुशी एक तरफ़ और महीने की पहली तारीख़ को ‘Your Account Has Been Credited With’ वाले Message को देखने की ख़ुशी एक तरफ़. 


और पहली सैलरी को हाथ या अकाउंट में देख कर जो ख़ुशी होती है, उसे शब्दों में बयां करना ज़रा मुश्किल है. किसी भी ख़ज़ाने से वो फ़ील कभी नहीं आ सकती.  

हमने अपने दफ़्तर के कुछ सूरमाओं से पूछा कि उन्होंने अपनी पहली सैलरी से क्या किया और जवाब ये मिले- 

आपने अपनी पहली सैलरी से क्या किया, ये हमें कमेंट बॉक्स में बताएं.  

Cool Illustrations by: Saloni

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं