‘पाकिस्तान’… ये शब्द सुनते ही हर हिंदुस्तानी गुस्से से आग-बबूला हो उठता है. क्रिकेट का मैदान हो या फिर युद्ध का रण, जब मुकाबला पाकिस्तान से होता है, तो हमें हारना मंज़ूर नहीं. भारत और पाकिस्तान के बीच का बैर जग जाहिर है, इसके साथ ही दोनों के बीच टेंशन का असर वहां की आवाम पर होना भी लाज़मी है.
ज़्यादातर हिंदुस्तानी, पाकिस्तानियों को पसंद नहीं करते. पर क्या आपको ये पता है वो हमारे बारे में क्या सोचते हैं? नहीं, इसका जवाब इतना आसान नहीं है.
एक आम पाकिस्तानी भारत के बारे में क्या राय रखता है, इस सवाल को किसी ने सवाल-जवाब के प्लेफ़ॉर्म Quora पर पूछ लिया. लोगों के जवाब क्या थे, ज़रा देखिए.
1. उन्हें डाबर लाल और फ़ेयर एंड हैंडसम की ज़रूरत हमारी तरह ही है.
2. भारती की फ़िल्में पाकिस्तान से ज़्यादा क्रिएटिव होती हैं.
3. दुनिया भर में सबसे ज़्यादा टैलेंटड कलाकार भारत में ही है.
4. भारत की शिक्षा प्रणाली भी पाकिस्तान से ज़्यादा बेहतर है.
5. भारत में सबसे ज़्यादा भैंस के दूध का उत्पादन होता है.
6. खेल के मामले में भी पाकिस्तान से अच्छा सिस्टम इंडिया का है.
7. यहां के Youtubers भी बेस्ट है.
8. पाकिस्तान में कुल 360 टीवी चैनल है, जिसमें से 200 भारतीय हैं.
9. भारतीयों का दिल बहुत अच्छा होता है.
10. भारत सबसे बड़ा लोकतंत्र है.
11. इस देश में सभी धर्मों के लोग रहते हैं.
12. Bengaluru आईटी हब है, तो मुंबई में इकोनॉमिक ट्रेड सेंटर.
पाकिस्तानियों ने हिंदुस्तानी की तारीफ़ में ये बातें कह कर बता दिया कि उनके दिल में हमारे लिए नफ़रत की कोई जगह नहीं. क्या हम ये कर सकते हैं? क्या पता दो दिलों की तरह दो देशों की दूरियां भी ख़त्म हो जाएं?