आपने कभी सोचा है कि जिन महान राजाओं, हस्तियों को आपने आज तक सिर्फ़ इतिहास की क़िताबों, पेंटिंग्स या म्यूज़ियम में देखा है वो अगर आज 21वीं सदी में होते तो कैसे दिखते. नहीं सोचा न? कोई बात नहीं, ये काम कर दिखाया है Becca Saladin नाम के एक इतिहासकार ने उन्होंने पुराने समय कि इन महान शख़्सियतों को दी आज के ज़माने की शक़्ल.
अब आप भी देखिये इनकी ये कारस्तानी कि इतिहास में अपना नाम दर्ज करा चुके इन महान लोगों की तस्वीरों पर जब चढ़ा 21वीं सदी का रंग तो वो कितने बदल गए.