फिल्मों में नहीं, असल ज़िन्दगी में क्या होता है जब लगती है गोली, बताएगी साइंस

Ishan

आपने कई बॉलीवुड की फ़िल्मों में देखा होगा जब हीरो और विलन के बीच एक्शन चल रहा होता है और *धायं*. हीरो को गोली लगती है, लेकिन ये क्या! दर्द से करहाने की बजाये हीरो फिर उठ खड़ा होता है और विलन की वाट लगा देता है. असल ज़िन्दगी में ऐसा नहीं होता यारों!

ifunny

रेडियो और टीवी प्रेसेंटर, ग्रेग फुट बताते हैं कि असलियत में बुलेट सफ़ाई से आर-पार नहीं होती है. इस GIF के माध्यम से देखिये कि क्या होता है जब शरीर पर गोली लगती है.

देखा आपने कि कैसे जब इस हैम के टुकड़े पर गोली मारी गयी तो मांस अंदर से फट जाता है, लेकिन बाहर एक छोटा सा ही घाव दिखाई देता है. मतलब की गोली के तेज़ आवेग से अंदरूनी डैमेज हो जाता है.

फुट बताते हैं कि ‘गोली नर्म इंसानी मांसपेशियों को आसानी से भेदने की ताकत रखती है’.

इस GIF में दिखाया गया जेलेटिन देखिये. हमारा शरीर भी ऐसा ही है. जब गोली लगती है तब मांस फैलता है और फिर सिकुड़ जाता है.

इसलिए कहते हैं न, ज़िन्दगी फ़िल्मों की तरह नहीं होती. यहां अगर गोली लगती है तो जान भी गोली की तरह निकल जाती है.

Feature Image Source: HuffPo

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं