कई बार फ़िल्मों में सैनिकों को Alpha, Bravo, Charlie बोलते सुना होगा, पर क्या इनका मतलब जानते हो?

J P Gupta

Alpha, Bravo, Charlie ये शब्द आपने किसी एक्शन मूवी, गेम या फिर कॉमिक बुक्स में पढ़े या सुने होंगे. ये कोड्स हमारे देश की मिलिट्री के साथ ही अन्य देशों की सेनाएं भी इस्तेमाल करती हैं. लेकिन इनका मतलब क्या है और इन्हें क्यों बनाया गया? ये सवाल अकसर आपके ज़ेहन में आता होगा. इसी सवाल का जवाब आज हम आपके लिए ढूंढकर लाए हैं. 

दरअसल, सेना को अकसर अपने दूसरे सैनिकों के साथ बात करने के लिए सैटेलाइट फ़ोन्स का इस्तेमाल करना पड़ता है. उनकी तैनाती भी कई बार दुर्गम क्षेत्रों में होती है. यहां पर सिग्नल बहुत कम होते हैं और बात करना आसान नहीं होता है. 

quora

जब सिग्नल कम होते हैं तो कई शब्द एक जैसे ही सुनाई देते हैं, जैसे अंग्रेज़ी के शब्द B और P. ऐसे में कोई भी ग़लत जानकारी घातक साबित हो सकती है. इसी से बचने के लिए इन कोड्स को बनाया गया है. 

सेना के लिए हर शब्द के लिए एक विशेष वर्ड बनाया गया है. इन्हें Phonetic Alphabet कहा जाता है, जिसे ITU (International Telecommunication Union) ने बनाया है. इसकी एक झलक आप इस तस्वीर में देख सकते हैं: 

quora

कोई भी मिलिट्री ऑफ़िसर अपने जवानों से इन्हीं कोड्स के ज़रिये ही बात करता है. ऐसा इसलिए ताकि दुश्मन देश उनकी बातें सुन भी ले तो उन्हें कुछ समझ न आए. इन्हें पहली बार 1927 में पेश किया गया था.

dnaindia

इसके बाद इन कोड्स का इस्तेमाल Aviation इंडस्ट्री में भी होने लगा. पर तब कुछ भाषाओं में कुछ कोड्स का उच्चारण ठीक नहीं हो पाता था. इसलिए 1955 में Civil Aviation Organization (ICAO) ने एक नई बुकलेट बनाई. ये कुछ ऐसी दिखाई देती है:

jakubmarian

वर्तमान में इन्हीं कोड्स का इस्तेमाल किया जा रहा है. 

इन कोड्स के बारे में जानते थे आप?

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं