किसी अपराधी को फांसी पर लटकाने से चंद देर पहले जल्लाद उसके कान में क्या कहता है?

Akanksha Tiwari

बॉलीवुड फ़िल्में देखने के बाद हम सभी के दिमाग़ में जल्लादों के प्रति एक अलग छवि बन चुकी है.

काले कपड़े, माथे पर काला टीका और पहलवान जैसा दिखने वाला इंसान.

हमारी इस छवि के हिसाब से जल्लाद एक गुस्सैल और क्रूर आदमी होगा. हालांकि अगर आप इन फ़िल्मी-बनावटी दायरों से बाहर आएं, तो देखेंगे कि गुनाहगार को फांसी पर लटकाने वाला जल्लाद भी एक आम इंसान ही होता है.

punjabkesari

हमारे देश में सबसे बड़े गुनाह की सज़ा फांसी है. जेल अधीक्षक, एग्ज़क्यूटिव मजिस्ट्रेट, डाॅक्टर और जल्लाद इन चार लोगों की मौजदूगी में कड़े नियम के तहत किसी अपराधी को फांसी के फंदे पर लटका कर उसे सज़ा-ऐ-मौत दी जाती है, लेकिन फांसी देने से पहले जल्लाद अपराधी के कान में चंद शब्द कहता है.

जानते हैं वो क्या है?

मुजरिम को फांसी पर लटकाने से पहले जल्लाद उनसे धीरी आवाज़ में कहता, ‘हिंदू भाई को राम-राम और मुस्लिम को सलाम. हम तो हुकुम के गुलाम हैं, हम क्या कर सकते हैं. मुझे माफ़ कर देना.’ इतना कहने के बाद वो फांसी का फंदा खींच देता है.

royalkhabar

रिपोर्ट के अनुसार, भारत में फांसी देने के लिये सिर्फ़ दो जल्लाद हैं, जिनको हर महीने लगभग 3 हज़ार रुपये सैलरी अदा की जाती है. वहीं अगर अपराधी आतंकवादी है, तो उसके लिये उन्हें थोड़े ज़्यादा पैसे दिये जाते हैं. 

Feature Image Source : PunjabKesari

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं