एवेन्यू, प्लाज़ा और स्ट्रीट. क्यों हैं सड़कों के इतने सारे नाम और क्या है इसकी वजह?

Akanksha Tiwari

हमारी आधी ज़िंदगी सड़कों पर चलते-चलते गुज़र जाती है. कभी हमें हाईवे से गुज़रना पड़ता है तो कभी स्ट्रीट से. कभी प्लाज़ा, तो कभी लेन. लेकिन क्या कभी आपने ये सोचा कि आख़िर सड़कों के इतने सारे नाम क्यों होते हैं और इन सभी में क्या अंतर है. अगर आप भी अब तक इस बात से अंजान हैं, तो आज हम आपको बताते हैं कि आख़िर एवेन्यू, आरडी, प्लाज़ा और स्ट्रीट आदि में अंतर क्या होता है. 

1. Road- सड़क को मापने का कोई ख़ास पैमाना नहीं होता, A से B तक मिलाने वाली रेखा या लाइन को सड़क कहते हैं.

2. Street- एवेन्यू के Opposite बनी बिल्डिंगों को स्ट्रीट कहते हैं.

3. Avenue- एवेन्यू शब्द का इस्तेमाल नॉर्थ या साउथ की ओर जाने वाली सड़क के लिए किया जाता है.

3. Boulevard- सड़क जब दोनों तरफ़ पेड़ों से घिरी हुई होती है, तो वो Boulevard कहलाती है.

4. Lane- संकीर्ण और औसत दर्जे की सड़क को लेन कहा जाता है.

5. Drive- प्राइवेट और घुमावदार सड़क को ड्राइव कहते हैं.

6. Way- किसी भी छोटे रास्ते को ‘वे’ कहा जाता है.

7. Plaza Or Square- ऐसी सड़कें जो विस्तृत और खुली हुई होती हैं, उन्हें प्लाज़ा या स्क्वायर बोलते हैं.

8. Highway- कई शहरों को जोड़ने वाली प्रमुख और सार्वजनिक सड़क को हाईवे कहा जाता है.

9. Crossing- जहां दो सड़कें एक साथ मिलती हैं, उसे क्रॉसिंग कहते हैं.

10. Freeway- जो हाईवे टोल फ़्री होते हैं, उन्हें फ़्रीवे कहा जाता है.

11. Terrace- किसी बिल्डिंग की छत को जब सड़क की तरह इस्तेमाल किया जाता है, तो उसे Terrace कहते हैं.

12. Bay- ‘बे’ वो छोटी सड़क होती है, जिसके अंतिम पॉइंट एक-दूसरे से जुड़े होते हैं.

13. Motorway- मोटरवे बिल्कुल हाईवे की तरह होता है, न्यूज़ीलैंड,ऑस्ट्रेलिया और यूके की सड़कों के लिए इस शब्द का इस्तेमाल किया जाता है.

14. Interstate- कई शहरों को जोड़ने वाले अंतरराष्ट्रीय राजमार्ग को इंटरस्टेट कहा जाता है.

15. Point- वो बिंदु जिसकी समाप्ति पहाड़ों पर होती है.

16. Alley- मकानों के बीचों-बीच बनी संकरी गलियों को ऐले कहते हैं.

17. Garden- बगीचे की तरह पेड़-पौधों से सजी हुई सड़कों को गार्डन कहा जाता है.

18. Circuit और Speedway- किसी भी तरह की रेस के लिए इस्तेमाल होने वाली सड़कों को सर्किट और स्पीडवे कहते हैं.  

19. Crescent- पहाड़ी इलाकों में बनी घुमावदार और ईद के चांद की तरह बनी हुई सड़कों को Crescent कहते हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं