Covid 19: फ़ेक न्यूज़ को रोकने के लिए WhatsApp ने मैसेज फ़ॉरवर्डिंग को लेकर बनाए नए नियम

J P Gupta

कोरोना महामारी के चलते दुनिया के कई देश लॉकडाउन हैं. इसलिए लोग सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव हो गए हैं. ख़ासकर WhatsApp पर. लोग इस एप का इस्तेमाल अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ जुड़े रहने के लिए अधिक कर रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, लॉकडाउन के कारण व्हाट्सएप फ़ॉरवर्ड में 40 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हो गई है. ऐसे में कोरोना से जुड़ी फ़ेक न्यूज़ के फैलने का ख़तरा है. इसे ध्यान में रखते हुए WhatsApp ने मैसेज फ़ॉरवर्डिंग को लेकर नए नियम बनाए हैं.

nakedsecurity

फ़ेक न्यूज़ को रोकने के लिए कंपनी ने किसी फ़ॉरवर्ड मैसेज को सिर्फ़ एक चैट के साथ शेयर करने तक ही सीमित कर दिया है. मतलब अब आप एक बार में बस एक ही यूज़र को मैसेज फ़ॉरवर्ड कर पाएंगे. इससे पहले आप एक मैसेज को 5 लोगों को एक बार में शेयर कर सकते थे. इसकी मालिकाना कंपनी फ़ेसबुक ने एक बयान जारी कर इस बात की घोषणा की है.

businesstoday

उन्होंने बताया कि इससे फ़ेक न्यूज़ पर लगाम कसने में मदद मिलेगी. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप एक से ज़्यादा लोगों को फ़ॉरवर्ड मैसेज बिल्कुल भी नहीं भेज पाएंगे. आप उस मैसेज को कॉपी करके और चैट बॉक्स में पेस्ट कर अधिक लोगों तक पहुंचा सकते हैं.

fortune

फ़ेक न्यूज़ पर लगाम लगाने के लिए कंपनी ने कुछ समय पहले लोगों को फ़ॉरवर्ड मैसेज की प्रमाणिकता जांचने का भी विकल्प पेश किया था. इससे लोग अपने मैसेज को गूगल पर सर्च कर ये जान सकते थे कि कोई ख़बर सच्ची है या झूठी. कंपनी के अनुसार भारत में उसके 400 मिलियन यूज़र्स हैं. इसलिए भारत में भी फ़ेक न्यूज़ फैलने के चांस अधिक हैं. 

इसलिए कंपनी ने फ़ॉरवर्ड मेसेज को सिर्फ़ एक चैट तक सीमित कर सही निर्णय लिया है. इससे फ़ेक न्यूज़ पर लगाम लगाने मे मदद मिलेगी.

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे