‘मैं ज़िंदा हूं, ठीक हूं’, ये ख़बर देने के लिए रोज़ ATM से 100 रुपये निकालता है आर्मी का ये जवान

Kratika Nigam

मेरे प्यार की उम्र हो इतनी सनम तेरे नाम पे शुरू तेरे नाम पे ख़त्म…

गाने की ये लाइन इस आर्मी मैन पर बिलकुल फ़िट बैठती हैं, इनकी प्रेम कहानी आप सबको प्यार के असली मायने समझा देगी. दरअसल, आर्मी का ये जवान कश्मीर के बारामुल्ला के पास के एटीएम से रोज़ सिर्फ़ सौ रुपये इसलिए निकालता है कि वो अपनी पत्नी को अपने ज़िंदा रहने की ख़बर दे सके.

इनकी कहानी फ़ेसबुक यूज़र नीतिश पाठक के पेज पर पोस्ट की गई है. इस यूज़र को ये कहानी एटीएम के गार्ड ने बताई. वो बताते हैं कि,

मैं रोज़ एक आर्मी के जवान को एटीएम आते देखता था, वो रोज़ एटीएम से सिर्फ़ 100 रुपये निकालते थे और फिर उसे बहुत ही संभाल कर अपने पर्स में रखते थे. ऐसा कई दिनों तक चलता रहा.

मैंने कई बार पूछना चाहा, लेकिन आर्मी के जवान से ऐसा पूछने की हिम्मत नहीं हुई. फिर एक दिन मेरे आस-पास कई लोग थे. मुझे लगा अगर वो मुझे मारेंगे भी तो आस-पास के लोग मुझे बचा लेंगे इसलिए मैंने हिम्मत करके पूछ लिया कि,

साहब आप सिर्फ़ 100 रुपये क्यों निकालते हैं? ज़्यादा निकाल लिया करिए ताकि आपके पास हफ़्ते भर का ख़र्चा हो जाए. 

तो वो रुके और अपने माथे पर हाथ फेरा अपना ट्राउज़र ठीक करते हुए बताया,

मेरे इस अकाउंट से मेरी पत्नी का नम्बर लिंक है, जब मैं पैसे निकालता हूं तो उसके पास एक मैसेज जाता है, जिससे उसे पता चल जाता है कि मैं ठीक हूं और ज़िंदा हूं. 
prosite

वाकई देश के लिए सरहद पर खड़ा हर जवान अपनों से दूर हमारी सेवा में लगा रहता है और वो अपनों को ख़ैर ख़बर भी नहीं दे पाते.

kashmirnewsobserver

सोचो वो मैसेज कैसा होता होगा, जिसके आते ही पता चलता है कि आपका अपना ज़िंदा है. अगर किसी दिन वो मैसेज किसी भी वजह से न आ पाए, तो वो इंतज़ार कितना टीस पहुंचाता होगा. 

indiatoday

आप सीमा पर तैनात हैं इसलिए हम अपने घरों में चैन से सो पाते हैं. आप लोगों के लिए हम सभी देशवासी सलाम करते हैं, आप जो हमारे लिए करते हैं उसके आगे तो हम कुछ भी नहीं कर सकते हैं.

Life से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं