सस्ती पज़ल Solve कर ख़ुद को तीस मार खां मत समझो. इस किचन में छुपे खरगोश को ढूंढ कर दिखाओ, तो मानें

Akanksha Thapliyal

टुच्ची-मुच्ची पज़ल सॉल्व करने वाले हर इंसान को लगता है कि वो बड़ा फ़न्नेख़ान है. अगर आप भी सस्ती पज़ल को बूझ कर ख़ुद को बड़ा फ़न्नेख़ान समझते हैं, तो ज़रा इस पज़ल पर गौर फ़रमाएं.

ये एक किचन है

किचन में एक Chef है

Chef के पास ये बड़े-बड़े बर्तन रखे हुए हैं.

और Chef के चेहरे पर गुस्सा दिखा?

इस गुस्से की वजह है ये खरगोश. Chef के किचन में एक खरगोश छुपा है और उसे दिखाई नहीं दे रहा.

आपको दिखा?

थोड़ी कोशिश कीजिये!

इतना आसान नहीं है.

कहां पर दिखा?

नहीं मिला या ढूंढ लिया?

बेचारा Chef बहुत परेशान हो रहा है. जल्दी से उसकी मदद कर दो.

चलो बता देते हैं. 

इस लिंक पर क्लिक करो और कमेंट में ज़रूर लिखना कि तुम्हारा जवाब सही था या नहीं.

जवाब मिलने के बाद तो तुम बोलोगे ही कि तुम्हें पता था! 

Source: The Sun

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं