#Metoo Trend हो रहा है.
तनुश्री ने एक ऐसी आग को हवा दी है कि एक के बाद एक कई अभिनेत्रियां, महिलाएं, पत्रकार अपने साथ हुए Sexual Harassment के अनुभवों को साझा कर रही हैं.
दूसरी तरफ़ महिलाओं द्वारा जिन पुरुषों पर इल्ज़ाम लगया गया है उनका समर्थन करने वाले भी आगे आ गए हैं. ख़ैर ये मामला कहां जाकर थमेगा, कह नहीं सकते. हो सकता है कुछ दिनों बाद सबको कोई नया Hashtag मिल जाएगा और समस्या जस की तस ही रहेगी.
हमने कुछ लोगों से पूछा, ‘वो कौन सी घटना है जिसे याद करके आप आज भी सहम जाते हैं.’ ये रहे जवाब:
इन 13 घटनाओं के बारे में पढ़कर आपके दिमाग़ में क्या विचार आया? क्या लगता है आपको कि इन घटनाओं के मुख्य पात्रों का Gender क्या होगा?
सही सोच रहे हैं आप. ये सीने पर हाथ मारने की, प्राइवेट पार्ट पर हाथ मारने की ज़्यादातर घटनाएं औरतों से जुड़ी हैं. एक्सिडेंट से जुड़ी घटनाएं पुरुषों की ज़िन्दगी से जुड़ी हैं. ऐसा क्यों है? क्यों ज़्यादातर महिलाओं को देर रात लौटते वक़्त या अकेले जाते वक़्त यही डर लगा रहता है कि कोई उन्हें उठा न ले या फिर कोई उनके स्तन न दबा दें.
आपकी राय इस मामले में एहमियत रखती है. कमेंट बॉक्स में अपना मत ज़रूर लिखिएगा.