Aluminium Foil के किस हिस्से से खाना पैक करना सही है. चमकीला या फीका?

Kundan Kumar

नमक के बाद किचन में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं में से एक है एल्यूमीनियम फ़ॉइल. खाना गर्म रखने के लिए इसका उपयोग करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी इसे ध्यान से देखा है? फ़ॉइल का एक हिस्सा दूसरे हिस्से से ज़्यादा चमकदार होता है.

हम ये मानते हैं कि जो हिस्सा चमकदार होता है, अगर उस ओर से खाने को पैक किया जाए तो खाना ज़्यादा देर तक गर्म रहता है. लेकिन क्या सच में ऐसा है? देखते हैं विज्ञान का क्या कहना है.

दरअसल फ़ॉइल के एक हिस्से का ज़्यादा चमकदार होना निर्माण प्रक्रिया के कारण है. उस हिस्से को जानबूझ कर चमकीला नहीं बनाया जाता. क्योंकि इस बात से फ़र्क नहीं पड़ता कि किस हिस्से से खाने को पैक किया जा रहा है. सामान्य अवधारणा है कि चमकीले हिस्से से खाने को पैक किया जाए, तो अधिक समय तक खाना गर्म रहता है. क्योंकि चमकीली सतह गर्मी को परावर्तित करने में ज़्यादा सक्षम होती है. लेकिन अगर आप सच में अपने खाने को गरम रखना चाहते हैं, तो उसे जितना टाइट पैक करेंगे, उतना अच्छा होगा. कमज़ोर पैकिंग की वजह से खाने और फॉइल के बीच में मौजूद हवा खाने को ज़ल्दी ठंडा कर देती है. अगली बार लंच पैक करते वक़्त इस बात का ध्यान रखना.

Feature Image: regularfeed

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं