6.72 अरब रुपये का था वो मोती, मछुआरे ने पत्थर समझ कर Tourism Department को मुफ़्त में दे दिया

Pratyush

Philippines के Palawan द्वीप पर रहने वाला वो मछुआरा हर रोज़ सुकून की नींद सोता था. कमरे में बाकी समान के साथ बिस्तर के नीचे, अच्छे Luck के लिए सफेद रंग का एक पत्थर रखा था. ये सफेद पत्थर उसे समुद्र में मछली पकड़ते वक्त मिला था. जब उसने तूफान के वक्त एंकर समुद्र में फेंका तो वो एक विशाल पत्थर में फंस गया. मछुआरे ने समुद्र में गोता मार कर एंकर निकाला और साथ में वो सफेद पत्थर भी ले आया.

कुछ समय पहले मछुआरे के घर पर आग लगने की वजह से उसे घर छोड़ना पड़ा. उस चमकते सफेद पत्थर की कीमत से अंजान मछुआरे ने वो Puerto Princesca के पर्यटन अधिकारी को दे दिया.

लगभग 1 फीट चौड़े और 2.2 फीट लम्बे और 35 किलो वजन के उस सफेद मोती की कीमत 76,000,000 पाउंड थी यानि भारतीय मुद्रा के हिसाब से उसकी कीमत 6,72,52,53,818 रुपये होगी. ये दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा मोती है. इससे पहले पाया गया दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोती Pearl of Allah महज़ 6.35 किलो का है.

पर्यटन अधिकारी Aileen Cynthia Amurao ने बताया​ कि- 

हमें हैरानी तब हुई जब वो ऐसे ही मोती हमें दे दिया. उसे इसकी कीमत का ज़रा भी अंदाज़ा नहीं था. अब हमें सिर्फ़ Gemologists से इसे पूरी तरह प्रमाणित कराना है. इस विशाल मोती के यहां होने से Puerto Princesca का पर्यटन और बेहतर होगा. 
आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका