Little Little Peg बनाने वालों ने भी ध्यान नहीं दिया होगा कि Ice Cubes अंदर से धुंधली क्यों होती हैं

Akanksha Thapliyal

Ice Cubes को कभी गौर से देखा है? मतलब इतने भी गौर से नहीं कि आप उसे लेकर सीरियस हो गए हों. लेकिन Ice Cubes बाहर से क्रिस्टल क्लियर और अंदर से धुंधली-सी क्यों दिखती हैं, ये सोचा है!

GIPHY

बर्फ़ के टुकड़ों के बारे में सुविचार करते हुए मेरे दिमाग़ में ये समझने की ख़ुरक मची कि बर्फ़ के टुकड़ों में जो Haziness या धुंधलापन होता है, वो क्यों है!

मेरे इस सवाल का जवाब मिला साइंस की स्कूल बुक में.

Windows Report

ये सभी जानते हैं कि पानी, हाइड्रोजन और ऑक्सीजन से मिल कर बनता है, लेकिन जिस पानी को हम पीते हैं, वो प्योर नहीं होता. यानि उसमें हाइड्रोजन और ऑक्सीजन के अलावा भी गैस होती हैं, जैसे कैल्शियम और मैग्नीशियम. वॉटर जब लिक्विड स्टेट में होता है, तो ये गैस या मिनरल्स दिखाई नहीं देते.

Quora

शुद्ध पानी 0 डिग्री पर जम कर बर्फ़ बनता है, ये सभी को मालूम होगा. हालांकि, जब उस पानी में बाक़ी गैस मिली हों, तो वो उसका फ्रीज़िंग पॉइंट और कम कर देती हैं. इससे बर्फ़ और देर में जमती है. जब पानी जमता है, तो सबसे पहले उसकी बाहरी सतह जमती है. ये सतह वो हिस्सा है, जहां पानी सबसे ज़्यादा प्योर होता है. लेकिन अन्दर का पानी अभी तक नहीं जमा है, क्योंकि उसमें गैस घुली हुई हैं.

IMGUR

अगर आप बाहर से देखते हैं, तो ये शुद्ध पानी जम चुका होता है, जबकि अन्दर के हिस्से में जहां मिनरल्स और गैस ज़्यादा Concentration में हैं, वो हिस्सा अभी भी लिक्विड/ तरल स्टेट में है.

इस जानकारी के साथ एक जानकारी और!

USCB

आपने स्कूल में Refraction / अपवर्तन के बारे में ज़रूर पढ़ा होगा. Refraction या अपवर्तन में लाइट एक मीडियम से दूसरे मीडियम में ट्रैवल करती है, तो लाइट Bend हो जाती है. इन Ice Cubes में जब भी लाइट पड़ती है, वो बाहरी सतह पर बर्फ़ यानि सॉलिड स्टेट से अन्दर अभी भी तरल/ लिक्विड स्टेट, पानी में जाकर Bend हो जाती है. लाइट के इसी अपवर्तन की वजह से Ice Cubes बाहर से पारदर्शी और अन्दर से धुंधली दिखाई देती हैं.

इतनी छोटी-छोटी चीज़ों में भी कितनी Science होती है न? 

Pinimg

Feature Image Source: Club Pimple

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं