चिप्स के पैकेट में आधी से ज़्यादा हवा भरी होती है… लेकिन क्यों? इसका तगड़ा कारण है

Akanksha Tiwari

बोले मेरे लिप्स, आई लव अकंल चिप्स….

हर सफ़र के साथी होते हैं चिप्स. दुनिया का शायद ही कोई शख़्स ऐसा हो, जिसे चिप्स खाना पसंद न हो.

via GIPHY

चिप्स के बारे में बस एक ही बात दिल को बहुत खलती है. वो ये है कि चिप्स के पैकेट में चिप्स से ज़्यादा, हवा भरी होती है.

photosmix

चिप्स खाते वक़्त मन में बार-बार यही सवाल आता है कि आखिर हमें ये आधा पैकेट खाली क्यों दिया जाता है. दरअसल, चिप्स के पैकेट को आधा खाली रखने की भी एक वजह होती है. 

yimg

चिप्स को फ़्रेश और करारे बनाए रखने के लिए, पैकेट्स में नाइट्रोजन गैस भरी जाती है. नाइट्रोजन गैस से चिप्स लंबे समय तक ख़राब नहीं होते और न ही उनमें सीलन आती है.

आपने ग़ौर किया होगा कि चिप्स के पैकेट को थोड़ी देर के लिए खुला छोड़ देने पर वो सील जाते हैं. बस यही वजह है कि चिप्स के पैकेट में नाइट्रोजन गैस भर कर, उन्हें आधा खाली रखा जाता है.

वैसे ये सीक्रेट अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते हैं, बाकि मर्ज़ी हो तो पोस्ट पर कमेंट और शेयर भी कर दो.  

Feature Image Source : cdn

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं