Advertisements में दिखाई जाने वाली घड़ियों में हमेशा टाइम होता है 10:10, लेकिन क्या आप जानते हैं क्यों?

Nagesh

क्या आप कोई भी फिल्म या विज्ञापन बहुत ध्यान से देखते हैं? हमें तो नहीं लगता कि आप इतने ध्यान से देखते होंगे. चलिए फिर आपसे एक सवाल पूछते हैं. क्या आप बता सकते हैं कि फिल्मों और विज्ञापन में दिखाई गई घड़ी में कितना वक़्त होता है? अकसर घड़ियों में कोई खास वक़्त ही दिखाया जाता है. जी! इस बार जरा ध्यान देकर देखिए, हर जगह पर चाहे कोई घड़ी की दुकान हो या कोई विज्ञापन में दिखाई जा रही हो, हर जगह इसमें एक ही समय दिखाया जाता है. 10 बज कर 10 मिनट ही वो समय है, जो अकसर दिखाया जाता है. अब भी आपको याद नहीं आया क्या?

चलिए हम बताते हैं आपको वो कारण, जिनकी वजह से हमेशा दिखाए जाते हैं घड़ी में 10:10.

1. Symmetrical Look

Webadda

ऐसा कहा जाता है कि इस समय घड़ी की सुइयां एक संतुलित आकार में होती हैं और मनोविज्ञान के अनुसार ‘हम Symmetrical चीज़ों को देखना ज़्यादा पसंद करते हैं‘.

2. Smiley Look

Symbols

जब इस समय आप घड़ी को देखेंगे, तो आपको ऐसा लगेगा कि ‘घड़ी मुस्कुरा रही है’, आपने हंसने वाली Smiley ज़रूर देखी होगी, घड़ी उस वक़्त बिलकुल ऐसी ही प्रतीत होती है. ये भी एक कारण है घड़ी में 10.10 दिखाने का.

3. Victory Sign

Webadda

घड़ी में जब 10:10 हो रहे होते हैं, तब एक संकेत वहां दिखता है ‘V’ का. ये संकेत विजय और जीत का होता है. तो ये भी एक कारण हो सकता है घड़ी में ’10 बज कर 10 मिनट’ दिखाने का.

4. Abraham Lincoln

b’Source: Biography’

ऐसा कहा जाता है कि इसी वक़्त ‘Abraham Lincoln’ की मृत्यु हुई थी. पर इसके बारे में लोगों के मन में भ्रांतियां भी हैं. पर उनकी मौत के समय घड़ी में रात के 10:10 बज रहे थे, ऐसा मान कर घड़ी में ये समय दिखलाया जाता है.

5. Visibility

Hdaudio

इस समय घड़ी पर मौजूद बाकी सारी चीज़ें, जैसे ब्रांड का नाम, कंपनी का लोगो साफ़ दिखता है. इसलिए ये एक कारण हो सकता है घड़ी में निरंतर ये वक़्त दिखाने का.

6. First Watch

Watchstore

कुछ लोगों का ऐसा भी मानना है कि जिस वक़्त पहली घड़ी बनी थी या पूरी हुई थी, उस वक़्त यही समय हो रहा था. इसलिए घड़ी का Default टाइम 10:10 ही सेट कर दिया गया है.

7. Hiroshima and Nagasaki Attack

Lubelog

जानकारों का ऐसा भी कहना है कि इसी वक़्त ही हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु हमला किया गया था. इसलिए इस हादसे में मारे गए सभी लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए घड़ी का वक़्त 10:10 दिखाया जाता है.

अच्छा तो ये सारे कारण थे, अब तो आपको पता चल ही गया होगा. आपको कुछ ऐसा पता है, जो हम नहीं जानते हों, तो हमे ज़रूर बताएं. इस आर्टिकल को शेयर कर ये रोचक जानकारी अपने दोस्तों तक पहुंचाएं.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं