अगर सड़क हादसों से बचना है, तो सड़क पर बनी इन लाइन्स का मतलब समझना है बेहद ज़रूरी

Jayant

सड़क पर चलते वक़्त अकसर हम कई बातों का ध्यान रखते हैं. लाईट, लेफ़्ट हेड ड्राईव वगैरह-वगैरह. लेकिन कभी आपने गौर किया है कि अलग-अलग सड़कों पर अलग-अलग तरीके की लाइन्स बनी होती हैं. कुछ सीधी होती हैं, तो कुछ कटी और कहीं-कहीं तो एकसाथ दो समानंतर रेखाएं एक साथ चल रही होती हैं. इन लाइन्स का मतलब अलग होता है, जिनकी जानकारी सड़क पर चलने और हादसे से बचने के लिए बेदह ज़रूरी है.

सड़क के बीच में दो समानंतर रेखाएं

अकसर ऐसी रेखाओं को हाई-वे पर देखा जाता है. इस रेखा का मतलब होता है कि न तो आप अपनी लेन छोड़ कर दूसरी लेन में जा सकते हैं और न ही किसी कार को ओवरटेक कर सकते हैं.

कटी हुई लाइन्स

ये लाइन्स उन सड़कों पर होती है, जहां डिवाइडर्स नहीं होते. ऐसी लाइन वाली सड़कों पर दूसरी गाड़ी को ओवरटेक किया जा सकता है, लेकिन ध्यान से.

सड़क के बीच में खींची पीली लाइन

सड़क के बीच में खींची पीली लाइन का मतलब होता है कि आप अपनी लेन में रह कर ओवरटेक कर सकते हैं. लेकिन पीली लाईन के बाहर दूसरी लेन में जाने पर पाबंदी होती है.

दो समानंतर पीली लाइन

इन पीली लाइन का मतलब होता है कि न तो आप किसी दूसरी गाड़ी को पास दे सकते हैं और न ही खुद ओवरटेक कर सकते हैं. आपको एक गति में आगे बढ़ना है.

एक लाइन सीधी है और दूसरी कटी हुई

इसका मतलब है कि कटी लाईन की तरफ़ गाड़ी चलाने वाला ओवरटेक कर सकता है, लेकिन अगर आप सीधी लाइन की तरफ़ हैं, तो आपको ओवरटेक करना मना है.

तो अब समझ आया आपको इन अलग-अलग लाइन्स का मतलब? सड़क पर इन जानकारियों के साथ चलने पर कई हादसों पर ब्रेक लगाया जा सकता है. बस आपको थोड़ी सी जागरुक्ता और ध्यान की ज़रूरत है.

Image Source: Clubpimble

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं