कुछ लोग बहुत ज़्यादा दुखी होते हैं और रोना चाहते हैं पर रो नहीं पाते, जानते हैं क्यों?

Sanchita Pathak

हम सबने आस-पास सुना होगा कि चाहे कितना भी बड़ा दुख क्यों न हो, कुछ लोग रो नहीं पाते. चाहे कोई अपना ज़िन्दगी से दूर चला जाये, चाहे नौकरी चली जाये पर वो रो नहीं पाते.


रोकर हमारा शरीर टेंशन और स्ट्रेस को दूर करने की कोशिश करता है और ये किसी भी इंसान के लिए बेहद ज़रूरी है.  

Pexels

अक़सर कहा जाता है कि जो लोग रो नहीं पाते हैं उन्हें अपनी भावनायें मैनेज करने में परेशानी होती है. हालांकि, हमें ये पता होना चाहिए कि ये बस एक थ्योरि है.


अगर कोई नहीं रो पा रहा है तो ऐसा बिल्कुल नहीं है कि वो किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हो. भावनाएं कभी न कभी बाहर आयेंगी ही, किसी न किसी तरीके से पर आएंगी. और जब ये होता है तो किसी भी शख़्स को बेहद अच्छा महसूस होता है.

तो इसलिये रो नहीं पाते 


कुछ लोग रोने में इसलिये असक्ष्म होते हैं क्योंकि समस्या उनके Autoimmune System में होती है. इन लोगों पर एक रिपोर्ट के मुताबिक़, Sjögren’s Syndrome हो सकता है. इस सिंड्रोम की वजह से Lacrimal Glands सूख जाते हैं और जिस वजह से आंसू गिराना असंभव हो जाता है. 

पर ये सिंड्रोम होना बस एक संभावना है.

All 4 Women

रोन से जुड़ी सोच भी है वजह 


एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक़, कुछ लोग रोने से जुड़े अपने विचारों की वजह से भी नहीं रो पाते. न रोने वाले लोगों के दिमाग़ में कहीं न कहीं ये विचार होता है कि रोना कमज़ोर बनने की निशानी है और सशक्त लोग नहीं रोते. 

इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि ऐसे लोग Emotional Exposure से बचना चाहते हैं. कुछ लोगों के लिए अपनी सारी भावनायें फूट-फूटकर बाहर निकालना शर्म की बात भी होती है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं