लाल-पीले-नीले साबुन से हमेशा सफे़द झाग ही क्यों निकलता है?

J P Gupta

कपड़े धोते हुए, नहाते हुए, या फिर बचपन में साबुन के पानी से बुलबुले उड़ाते हुए आपने एक बात नोटिस की होगी. वो ये कि साबुन के झाग का रंग सफे़द होता है. शैम्पू और डिटर्जेंट पर भी यही बात लागू होती है. पर ऐसा क्यों होता है, कभी सोचा है? साबुन किसी भी कलर का हो, झाग सफ़ेद ही बनता है. ज़्यादा सिर खपाने की ज़रूरत नहीं, इसका जवाब हम दिए देते हैं.

livecities

साबुन या डिटर्जेंट के झाग का रंग सफे़द क्यों होता है, इसका जवाब जानने के लिए आपको स्कूल डेज़ में लौटना होगा. जब आप स्टूडेंट थे, तब साइंस की क्लास में इसका उत्तर दिया गया था, जिसे शायद आप भूल गए होंगे.

scienceabc

साइंस की उस क्लास में ये बताया गया था कि किसी भी वस्तु का अपना कोई कलर नहीं होता. वास्तव में जब प्रकाश की किरणें किसी चीज़ पर पड़ती हैं, तो वो एक रंग को छोड़ कर बाकी सभी को Absorb यानि सोख लेता है.

इसके बाद जो रंग वो परावर्तित यानि रिफ़्लेक्ट करता है, वही उसका कलर होता है. यही नियम बताता है कि जो वस्तु सभी रंग अवशोषित (Absorb) कर लेती है वो काली और जो सभी रंगों को रिफ़्लेक्ट कर देती है, वो सफ़ेद रंग की होती है. बिलकुल ऐसा ही साबुन के साथ होता है. 

Athens-science-festival

साबुन जब पानी के साथ मिलता है, तब उसके कण हवा में मिलने से बचने के लिए बुलबुलों का निर्माण करते हैं. ये बुलबुले गोल शेप के होते हैं. इसलिए इनमें से प्रकाश आसानी से रिफ़्लेक्ट हो जाता है. बहुत सारे बुलबुले मिलकर झाग बनाते हैं और विज्ञान के इसी नियम के कारण झाग हमेशा सफेद रंग का दिखाई देता है.

blogspot.com

भूल गए थे न साइंस का ये नियम? नहीं, तो अपने दोस्तों से पूछ कर देखो, उन्हें पक्का नहीं याद होगा. 

Feature Image Source: Bathfitterjersey

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं