क्या आप जानते हैं कि लाल किला को ही क्यों चुना गया स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराने के लिए?

Ravi Gupta

15 अगस्त और 26 जनवरी, 2 ऐसे दिन हैं, जिनसे हर भारतीय का दिल जुड़ा है. जब आंख के सामने हम लाल किले पर अपने तिरंगे को लहराता देखते हैं, तो दिल से एक ही आवाज़ निकलती है ‘जय हिन्द’. 

Twitter

लेकिन क्या आपको पता है कि 15 अगस्त और 26 जनवरी को क्यों लाल किले पर झंडा फहराया जाता है? इसका कारण काफ़ी रोचक है. देश की आज़ादी के दिन यानी 15 अगस्त 1947 को रायसीना हिल्स में लॉर्ड माउंटबेटन रह रहे थे, ऐसे में उस इमारत पर तिरंगा फहराना सही नहीं माना गया. इसके बाद दिल्ली की दूसरी सबसे महत्वपूर्ण इमारत लाल क़िला थी, जिस पर 15 अगस्त को जवाहर लाल नेहरू ने तिरंगा फहराया और देश की आज़ादी का ऐलान किया. 

DNA

हांलाकि, 15 अगस्त और 26 जनवरी को रायसीना हिल्स पर भी तिरंगा फहराया जाता है, लेकिन लाल किले पर जुटी नेताओं और अधिकारियों की भीड़ के कारण वो ज़्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं