चौराहों, बाज़ारों, ट्रेन,बसों और घर के सामने से गुज़रने वाले किन्नर ताली क्यों बजाते हैं?

Sanchita Pathak

आपने इन्हें कई जगह देखा होगा. 

कभी चौराहों पर  

Word Press

कभी किसी ट्रेन में

Change.org

तो कभी यूं ही बाज़ार में

Indian Express

एक सवाल पूछना चाहूंगी कि आपने इन्हें आम नज़रों से कभी देखा है? क्या आप इन्हें उन्हीं नज़रों से देखते हैं जिन नज़रों से आप किसी दूसरे राह चलते इंसान को देखते हैं? अगर नहीं तो आपको मालूम चल गया है कि बदलाव कहां लाना है. 

किन्नरों को कई लोग ओछी नज़रों से देखते हैं. उनके आस-पास होने से भी असहज महसूस करते हैं. ख़ैर आज हम उनके अधिकारों और उन पर हो रहे अत्याचारों पर बात नहीं कर रहे.


एक और सवाल, आप किन्नरों की पहचान कैसे करते हैं? कुछ लोग कहेंगे उनको देखकर पता चल जाता है और कुछ लोग कहेंगे उनकी ताली से.   

आख़िर किन्नर क्यों बजाते हैं अनोखी, अलग किस्म की ताली?

The Hindu के इस लेख के मुताबिक, लोगों का ध्यान खींचने के लिए किन्नर ताली बजाते हैं. ज़्यादातर किन्रर निम्न आय वर्ग से आते हैं. अगर वे उच्च आय वर्ग से भी हों, तो भी उन्हें किसी का समर्थन नहीं मिलता. उनके परिवारवाले उन्हें ‘असल रूप’ में अपनाने से इंकार कर देते हैं. मकान मालिक उन्हें किराये पर मकान नहीं देते, स्कूल उन्हें Cross Dressing करने के लिए निकाल देता है और उन्हें कोई अच्छी नौकरी भी नहीं मिलती है. समाज की बेइज़्ज़ती से बचने का उनके पास कोई उपाय नहीं होता. वे समाज के हाशिये पर अपने जैसों के संग रहने पर मजबूर होते हैं. 

किन्नर रंजीता कहती हैं, 
‘कई कारणों से मजबूर होकर और खु़द को अभिव्यक्त करने के लिए किन्नरों ने ये भाषा विकसित की.’ 

International Journal of Humanities And Social Science के मुताबिक हिजरों की ताली का मतलब है 

‘मैं जो हूं वो मैं हूं’ 

इस बार अर्ध्य कुंभ में किन्नड़ अखाड़ा ने अमरत्व स्नान किया. किन्नर अखाड़े की प्रमुख, लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी का ताली के विषय में ये विचार है,

‘ताली से समुदाय की तुरंत पहचान हो जाती है. अगर किन्नरों को समाज में सम्मान और अपना अधिकार चाहिए, तो सबसे पहले ताली को ही छोड़ना होगा.’  

कुछ लोगों का मानना है कि किन्नरों की ताली कोई बुरी ख़बर लेकर आएगा या उसे सुनने से किसी भी व्यक्ति का बुरा होगा पर ये हक़ीक़त नहीं है. ताली महज़ बातचीत करने का एक ज़रिया है.

लेख कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं.   

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं