दुश्मन से कम नहीं होते वो लोग, जो मई-जून की सड़ी गर्मी में शादी करते हैं!

Sanchita Pathak

साल में 2 महीने ऐसे होते हैं, जिसमें जीना दुश्वार हो जाता है. सुबह 10 बजे भी बाहर निकलो, तो यूं लगता है मानो नाक के बाल तक जल जाएंगे! ये दो महीने हैं, मई और जून.


मतलब हालत इतनी ख़राब हो जाती है कि पंखे के बग़ैर 1 पल भी रहना मुश्किल हो जाता है. फ़्रिज में घुसकर बैठे रहना की इच्छा होती है. इन दो महीनों में सूरज कुछ ज़्यादा ही मेहरबान होता है. 

Wiffle Gif

अब गर्मियों और शादी को एक साथ Imagine करिए… दिमाग की बत्ती गुल हो जाती है. शादी की इच्छा रखने वाले देश के हर उस शख़्स से मेरा एक सवाल है…


‘शादी करनी ही है तो मई-जून में ही क्यों? किसी और महीने में क्यों नहीं?’  

Wiffle Gif

अब कुछ लोग यहां कहेंगे कि ये उनकी मर्ज़ी. बिल्कुल उनकी मर्ज़ी है पर चिलचिलाती गर्मी वाले मई-जून का ही महीना क्यों? रिश्तेदारों से लेकर दोस्तों तक, केटरर्स से लेकर पूरी शादी में काम करने वालों तक सबको दिक्कत होती है. चाहे कितना भी बर्फ़ का पानी और रूह अफ़्ज़ा पी लो, पर आराम नहीं होता.  

वैसे तो बारातियों को डांस करने से कोई रोक नहीं सकता और न ही महिलाओं को मेकअप करने से. पर दोनों ही गर्मी में परेशान होते हैं. बाराती पसीने से तरबतर होकर और महिलाएं मेकअप लेयर्स पसीने में धुलने की वजह से. 

जो अमीर हैं, वो Centralized AC वाला तरीका अपनाकर शादी कर सकते हैं, पर ये उनके लिए आरामदायक होता है. उनकी शादी में काम करने वाले केटरर्स और वर्कर्स के लिए नहीं.


ख़ुद सोचिए, गोलगप्पे वाला 4 जोड़े दस्ताने पहनकर गोलगप्पा बना ले, 2 कैप्स भी लगा ले, पर पानी में पसीना टपकने के आसार बने ही रहते हैं.   

उसके बाद ज़्यादा गर्मी की वजह से लोगों का पारा भी जल्दी चढ़ने की संभावना होती है. फिर अगर पार्किंग में BP और RS की बोतलें खुलने लगीं, तब तो पूछिए ही मत. हालात चंद पलों में काबू से बाहर हो सकते हैं.


तो मित्रों! मेरी दिली-गुज़ारिश है कि शादी मई-जून में कतई न करें. ख़ुद भी अपनी ज़िन्दगी का सबसे अच्छा दिन Enjoy करें और दूसरों को भी राहत दें!   

आपको ये भी पसंद आएगा
बच्चों की इन 20 ख़ौफ़नाक पेंटिंग्स को देख आप समझ जाएंगे, इनसे पंगा लेना ख़तरे से खाली नहीं
Holi Funny Shayari: होली की तैयारियों के बीच ये 10 शायरियां भी पढ़ लो, भांग पीने की ज़रूरत नहीं रहेगी
आज भले ही मूर्खता लगे, मगर 90s के मासूम रंगबाज़ों को ये 10 चीज़ें बहुत Cool लगती थीं
रावण में भले सौ बुराइयां थीं, पर उसकी ये 11 बातें हमें एक बेहतर इंसान बनने में मदद कर सकती हैं
वो 14 ट्रेडमार्क भारतीय वैल्यूज़, जिन्हें हर देसी जाने-अनजाने में अपना लेते हैं
हर कॉर्पोरेट मज़दूर के दिमाग़ में आते हैं ये ख़्याल, जब सीज़न-ऐ-अप्रेज़ल आता है