भाई दूज के दिन क्यों की जाती है चित्रगुप्त जी की पूजा, क्या है इसका महत्व?

J P Gupta

दिवाली के दूसरे दिन यानि कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया को भाई दूज मनाया जाता है. इसके साथ ही इस दिन चित्रगुप्त महाराज की भी पूजा करने का विधान है. चित्रगुप्त मनुष्यों के पाप-पुण्य का लेखा-जोखा रखते हैं. 

कौन हैं चित्रगुप्त 

cityliveindia

सबसे पहले जान लेते हैं कि चित्रगुप्त कौन हैं? हमारे धार्मिक ग्रंथों में इनका ज़िक्र है. इनके अनुसार, ब्रह्मा जी ने अपनी काया से चित्रगुप्त जी को उत्पन्न किया था. काया से उनका उद्भव होने के कारण चित्रगुप्त जी को कायस्थ भी कहते हैं. कायस्थ समुदाय के लोग इन्हें अपना कुल देवता मानते हैं. इनका विवाह सूर्य देव की पुत्री यमी से हुआ था, इसलिए वो यमराज के बहनोई हैं. यमी को ही यमुना नदी के रूप में जाना जाता है.

एक अन्य मान्यता के अनुसार, चित्रगुप्त जी समुद्र मंथन से निकले 14 रत्नों में से एक हैं. असुरों और देवों द्वारा किए गए समुद्र मंथन में लक्ष्मी जी के साथ चित्रगुप्त जी की भी उत्पत्ति हुई थी. ग्रंथों में चार धामों के की तरह ही चित्रगुप्त जी के चार धामों उज्जैन, कांचीपुरम, अयोध्या और पटना का भी उल्लेख है. ये सभी उनके आराधना स्थल हैं.

चित्रगुप्त पूजा का महत्व 

patrika

इस दिन यमुना नदी में स्नान कर बहन के हाथों भोजन ग्रहण करने से भाई की आयु लंबी होती है. उनकी जीवन की समस्याओं का अंत होता है. आज के दिन कायस्थ समाज के लोग चित्रगुप्त जी की पूजा करते हैं. 

enavabharat

इस दिन नई कलम को उनका प्रतिरूप मानकर पूजा की जाती है. उनकी आरती कर भोग लगाने के बाद कलम दवात की पूजा करने का भी विधान है. इसके बाद पूरे परिवार के लिए बुद्धि, विद्या और लेखन का आशीर्वाद ज़रूर मांगे. व्यापारी लोगों के लिए ये नववर्ष का प्रारंभ भी माना जाता है. इस दिन वो अपने बही-खातों की पूजा करते हैं. 

आप भी चित्रगुप्त जी की पूजा करें और अपने परिवार के लिए शिक्षा और बुद्धि का आशीर्वाद ग्रहण करें. 

Life से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं