Ex, ओवर वर्क का तो समझ आता है पर आख़िर ये प्याज़ रुलाता क्यों है?

Sanchita Pathak

प्याज़ काटा है? सॉरी… ग़लत सवाल


प्याज़ काटते हुए हृदय-विदारक क्रंदन बोले तो दहाड़ मारकर रोए हो? बिल्कुल रोए होगे. आज वजह जान लो  

Giphy

एक रिपोर्ट की मानें तो जब इंसान (या जानवर अगर वो काट सके तो) प्याज़ काटता है तो Propanethiol S-oxide नामक गैस निकलती है. कुछ Enzymes से मिलकर ये Sulfur गैस बनाती है. ये गैस हमारी आंखों में जाती हैं और एक माइल्ड एसिड बनाते हैं जिससे आंखों में जलन होती है.


आमतौर पर हमारी बॉडी का रिफ़्लेक्स हमें आंखें बंद करने के लिए कहता है. पर ये अच्छा आईडिया नहीं है, क्योंकि आप प्याज़ काट रहे हैं.  

Smithsonian Magazine

इसके बाद आंखों के पास दूसरा ऑप्शन यही बचता है… आंसू निकालना.


आप आंखें मल भी नहीं सकते, क्योंकि आपके हाथों पर भी प्याज़ के रस के अवशेष हैं. New York Times की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, प्याज़ से निकलने वाली गैस आंखों पर टियर गैस की तरह ही असर करता है.   

Mirror

इसी रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि प्याज़ को नुक़सान पहुंचाने (काटने-छांटने) पर एक उसमें एक डिफे़ंस मेकेनिज़्म शुरू हो जाता है, उसके सेल्स टूटे हैं और एक केमिकल रिएक्शन शुरू हो जाता है.


भारत के घरों में प्याज़ के इस्तेमाल का पैमाना तो आप जानते ही होंगे, उस हिसाब से आंसुओं की मात्रा भी कैलकुलेट कर लीजिए.  

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं