अगर कोई आपके आस-पास जम्हाई ले तो आपको भी जम्हाई क्यों आती है, जान लीजिए

Sanchita Pathak

याद करिये, स्कूल के दिन. फ़िज़िक्स का लेक्चर चल रहा है, आपके मगज में आधे से ज़्यादा बातें नहीं घुस रहीं फिर भी आप कोशिश में लगे हैं. ऐसे में आपके ठीक पीछे बैठा हुआ लड़का, जम्हाई लेने लगता है. 5 मिनट बाद आप भी जम्हाई लेने लगते हैं, आपके साथ बैठा आपका बेस्ट फ़्रेंड भी, आपके आगे बैठे लोग भी. कुछ देर बाद देखा जाता है कि कई लोग जम्हाई लेने लगते हैं, इतने कि टीचर का ध्यान चला जाता है और सभी डांट सुनते हैं. 

Observerbd

रिलेटेबल? 

उस वक़्त तो हंसते-खेलते हुए इस घटना को इग्नोर कर दिया पर दिमाग़ में आया तो होगा ही कि सर्दी-खांसी की तरह जम्हाई कम्युनिकेबल कैसे है?


जम्हाई इतनी छूत की चीज़ है कि जम्हाई की तस्वीरें देखकर भी लोगों को जम्हाई आने लगती है. ऐसी जम्हाई को, कन्टेजियस यॉनिंग या कन्टेजियस जम्हाई कहते हैं. 

Psychology Today की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, पहले ये माना जाता था कि दूसरे को देखकर लोग एम्पैथी के कारण जम्हाई लेने लगते हैं. 2014 में हुई एक स्टडी ने इस बात का खंडन किया.  

Monika Kmoss

The Duke Centre for Human Genome Variation ने 2014 में एक स्टडी की और पाया कि इस पूरी घटना का ऐम्पैथी से कोई लेना देना नहीं है और बढ़ती उम्र के साथ एक-दूसरे को देखकर जम्हाई आने की संभावना भी कम हो जाती है.


ये स्टडी 328 लोगों पर की गई थी. स्टडी में पाया गया कि कुछ बच्चे कन्टेजियस जम्हाई के प्रति अतिसंवेदनशील है. 3 मिनट की जम्हाई के वीडियो को देखकर स्टडी में हिस्सा लेने वालों ने 0-15 बार तक जम्हाई ली. कम से कम 222 लोगों ने 3 मिनट का वीडियो देखकर 1 बार जम्हाई ली.  

शोधार्थियों को कन्टेजियस जम्हाई और ऐम्पैथी, बुद्धिमतता या वक़्त के बीच कोई रिलेशन नहीं मिला. शोधार्थियों ने ये पाया कि सिर्फ़ उम्र का ही कन्टेजियस जम्हाई पर प्रभाव पड़ता है. जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है लोग एक-दूसरे को देखकर जम्हाई नहीं लेते.


शोधार्थियों ने ये भी माना कि कन्टेजियस जम्हाई पर और शोध करने की ज़रूरत है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं